22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Numerology: बड़ा बिजनेसमैन बनते हैं इस मूलांक में जन्मे बच्चे, रिस्क लेने में होते हैं माहिर

Numerology: इस मूलांक में जन्में लोगों का ग्रह स्वामी बुध होता है, जिसकी वजह से ये लोग बहुत ही साहसी, परिवर्तन को स्वीकार करने वाले और आत्मनिर्भर होते हैं.

Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र की मानें तो संख्याएं हमारे जीवन को बहुत ज्यादा प्रभावित करती हैं. यह किसी भी इंसान का स्वभाव, चरित्र और भविष्य का निर्धारण करने का काम करती हैं. इसके अलावा, संख्याओं के माध्यम से व्यक्ति के जीवन की दिशा, सफलता और समस्याओं के समाधान की खोज की जाती है. हालांकि, किसी भी व्यक्ति के तकदीर का अनुमान लगाने से पहले जन्म की तारीख से मूलांक की गणना की जाती है. यह मूलांक 1 से लेकर 9 तक की संख्या के बीच का कोई भी अंक हो सकता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि हर चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं और उस पर जीत हासिल करते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: जज बनते हैं इस इन 3 तारीखों में जन्में बच्चे, फैसला लेने में होते हैं माहिर

यह भी पढ़ें- Numerology: इन 4 तारीखों में जन्में बच्चे बनते हैं अच्छे डॉक्टर, कंप्यूटर जैसे चलता है दिमाग

जानें मूलांक

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ होता है, तो उनका मूलांक 5 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी बुध होता है. यह स्वतंत्रता, साहस का प्रतीक माना जाता है. ये लोग बहुत ही ज्यादा साहसी, परिवर्तन को स्वीकार करने वाले और आत्मनिर्भर होते हैं. ये अपनी जिंदगी में नए-नए अनुभवों को स्वीकार करते हैं. ऐसे में आइए इस मूलांक के लोगों के स्वभाव के बारे में जानते हैं.

बिजनेस में मिलती है सफलता

जिन लोगों का जन्म इन 3 तारीखों में हुआ होता है, वे लोग नई-नई योजनाओं के तहत काम करना पसंद करते हैं. यही वजह है कि ये लोग बहुत ही सफल बिजनेसमैन साबित होते हैं. ये लोग रिस्क उठाने में माहिर होते हैं, जिसकी वजह से व्यापार में ज्यादा सफल होते हैं.

आसानी से ढल जाते हैं हर परिस्थितियों में

इस मूलांक में जन्में लोग बहुत देर तक किसी बात को लेकर चिंतित नहीं रहते हैं. ये लोग न किसी बात को लेकर ज्यादा समय तक चिंतित और न ही ज्यादा समय तक किसी बात को लेकर खुशी रहते हैं. इन लोगों को हर तरह की परिस्थितियों में ढलना बखूबी आता है.

सम्मोहित करने का गुण

मूलांक 7 में जन्में लोगों में सम्मोहित करने का गुण होता है. ये लोग दूसरों से आसानी से दोस्ती कर लेते हैं और उनसे अपना काम आसानी से निकलवा लेते हैं. इसके अलावा, ये लोग व्यक्ति की मन को बहुत जल्द भांप लेते हैं.

लव लाइफ में अनलकी साबित होते हैं ये लोग

लव लाइफ के लिए इस मूलांक में जन्में लोग बहुत अनलकी होते हैं. इनका प्रेम संबंध ज्यादा दिन तक नहीं चलता है. अमूमन इन लोगों को प्यार में धोखा ही मिलता है, जिसकी वजह से इन लोगों को सच्ची मोहब्बत के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- Numerology: IAS-IPS अधिकारी बनते हैं इस 4 तारीखों में जन्में लोग, कूट-कूट कर भरी होती है लीडरशिप की क्वालिटी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel