26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Numerology: दिलफेंक होते हैं इस मूलांक में जन्मे लोग, शादीशुदा जिंदगी में उठाते हैं कई परेशानी

Numerology: इस मूलांक में जन्मे लोग बहुत ही उदार और भरोसेमंद होते हैं. हालांकि, इन लोगों में एक कमी होती है कि ये अपना दिल बहुत जल्दी हार बैठ जाते हैं.

Numerology: अंक ज्योतिष एक प्राचीन विज्ञान है, जो केवल अंकों की गणना नहीं, बल्कि व्यक्ति के जीवन, स्वभाव और भविष्य की गहराइयों को समझने का माध्यम है. जन्मतिथि में छिपे अंक हमारे व्यक्तित्व की झलक देते हैं और यह बताते हैं कि हम किस दिशा में बढ़ रहे हैं. हर मूलांक (1 से 9) की अपनी एक अलग ऊर्जा और विशेषता होती है, जो हमारे निर्णयों, रिश्तों और सोच को प्रभावित करती है. अंक ज्योतिष आत्म-विश्लेषण का एक सुंदर जरिया है, जो जीवन को सरल, संतुलित और सफल बनाने में सहायक होता है. इस आर्टिकल में आज उन लोगों की बात करने वाले हैं, जिनका व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है.

ये है मूलांक

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 6 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी शुक्र माना जाता है. अंक शास्त्र के मुताबिक, शुक्र ग्रह को धन, वैभव, सौंदर्य, प्रेम और कला का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में आइए इस मूलांक में जन्म लेने वाले लोगों की खासियत के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: भरोसे के काबिल होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, छल-कपट से रहती हैं दूर

यह भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक के लोगों पर मां लक्ष्मी की होती है खास कृपा, पैसों की नहीं रहती कोई दिक्कत

दोस्त बनाने में माहिर

अंक ज्योतिष की माने तो जिन लोगों का जन्म मूलांक 6 में हुआ रहता है, वे व्यक्तित्व के धनी होते हैं. ये लोग जल्दी से दोस्त बनाने में माहिर होते हैं.

तमाम सुख-सुविधाएं

जिन लोगों का जन्म इस मूलांक में हुआ रहता है वे बहुत ही मेहनती होते हैं और अपने मेहनत के बल पर बहुत धन कमाते हैं. इसके अलावा, इन लोगों के पास दुनिया की तमाम जरूरतों के सामान आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं.

पार्टनर की हर जरूरत का ख्याल

मूलांक 6 में जन्मे लोगों के लव लाइफ की बात करें, तो ये लोग काफी रोमांटिक मिजाज के होते हैं. पार्टनर से दिलो जान से मोहब्बत करते हैं. इसके अलावा, पार्टनर की हर जरूरत को पूरा करने का हर संभव प्रयास करते हैं. हालांकि, शादीशुदा जिंदगी में कुछ परेशानियों उठा सकते हैं.

उदार और भरोसेमंद

इस मूलांक में जन्मे लोग बहुत ही उदार और भरोसेमंद होते हैं. हालांकि, इन लोगों में एक कमी होती है कि ये अपना दिल बहुत जल्दी हार बैठ जाते हैं. यही वजह है कि इन्हें दिलफेंक कहा जाता है.

यह भी पढ़ें- Numerology: धर्म से जुड़े लेकिन रूढ़िवादिता से दूर होते हैं इस मूलांक के लोग

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel