Numerology: अंकशास्त्र के अनुसार, लोगों के जन्म तारीख से उनके स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगाया जा सकता है. शास्त्रों के मुताबिक, कुछ जन्म तारीख पर जन्मी लड़कियां बहुत ही गुस्सैल स्वभाव की होती हैं. अंक ज्योतिष में इन लड़कियों का मूलांक 1 बताया गया है. मूलांक 1 अर्थात जिन लड़कियों का जन्म तारीख 1, 10 और 28 को हुआ है उनका मूलांक 1 होता है. इन तारीखों पर जन्मी लड़कियां जन्म से ही बहुत गुस्सैल स्वभाव की होती हैं. आज हम आपको इन्हीं तारीखों पर जन्मी लड़कियों के स्वभाव के बारे में विस्तार से बताएंगे.
मूलांक 1 वाली लड़कियां होती है गुस्सैल
जिन लड़कियों का मूलांक 1 होता है, उन्हें छोटी-छोटी बातों पर अत्यधिक गुस्सा आता है. गुस्से में ये लड़कियां किसी की भी बात नहीं सुनती और अपना आपा खो बैठती हैं. गुस्से में ये चीजें तोड़ने-फोड़ने लग जाती हैं और अपने आसपास के लोगों को भी परेशान कर देती हैं. इनका गुस्सा सातवें आसमान पर होता है और गुस्से में ये अपना ही नुकसान कर बैठती हैं. इनके गुस्से का सामना करना बहुत मुश्किल होता है और अक्सर ये अपने गुस्से के कारण अपने रिश्तों को भी खराब कर लेती हैं.
ये भी पढ़ें: Numerology: जीवन हो जाएगा बर्बाद अगर इन तारीखों में जन्मे लोगों से कर ली शादी, दुख और तकलीफ के साथ पड़ेगा जीना
ये भी पढ़ें: Numerology: पर्वत की तरह अपने बातों पर अड़े रहते हैं इस मूलांक के लोग, मुसीबतों का डटकर करते हैं सामना
सूर्य का है अंक
मूलांक 1 सूर्य का अंक होता है, इसलिए इस मूलांक वाली लड़कियों को सूर्य से विशेष अनुकूलता प्राप्त होती है. 1, 10 और 28 तारीख को जन्मी लड़कियां बहुत ही महत्वाकांक्षी और मेहनती होती हैं. इसके अलावा, इन्हें जिंदगी में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा भी प्राप्त होती है.
होती है सच्ची और ईमानदार
मूलांक 1 वाली लड़कियां बहुत ही ईमानदार और सच्ची होती हैं. ये अपने रिश्तों को पूरी सच्चाई और निष्ठा से निभाती हैं. इन्हें झूठ और कपट से सख्त नफरत होती है और ये हमेशा सच्चाई के साथ खड़ी रहती हैं. इनकी ईमानदारी और सच्चाई इन्हें एक आदर्श व्यक्तित्व के रूप में प्रस्तुत करती है. ये अपने शब्दों और वादों को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती हैं और अपने रिश्तों में सच्चाई और विश्वास को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करती हैं.
यह भी पढ़ें: Astrology Morning Tips: रोज सुबह ये काम करने से मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न, धन दौलत की होती है अपार वर्षा