Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में जन्म की तारीख से व्यक्ति की पर्सनालिटी का विश्लेषण किया जाता है. जन्म तिथि से हाव भाव, स्वभाव, चरित्र और तकदीर का सटीक अनुमान लगाने में आसानी होती है. इस शास्त्र की मानें तो हर संख्या की अपनी एक अलग विशेषता होती है. हालांकि, भविष्य की गणना के लिए सबसे पहले जन्म की तारीख से मूलांक निकाला जाता है, जो कि 1-9 की संख्या के बीच कोई भी संख्या हो सकती है. हर मूलांक का अपना एक ग्रह स्वामी होता है, जो व्यक्तित्व निर्धारण में बड़ी भूमिका निभाता है. ऐसे में आज हम उस तारीख की लड़कियों की बात करने वाले हैं, जिनमें एटीट्यूड कूट-कूट कर भरा होता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: जिद्दी स्वभाव के होते हैं इन 4 तारीखों में जन्में लोग, रुपये-पैसे से भरा रहता है घर
यह भी पढ़ें- Numerology: 40 साल के बाद ही चमकती है इन तारीखों में जन्मे लोगों की किस्मत, अचानक हो जाते हैं मालामाल
इस तारीख में जन्मीं लड़कियां
जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने की 1,6 और 8 तारीख को हुआ होता है, वो बहुत घमंडी मानी जाती हैं. इन्हें तीन तारीख में जन्मीं लड़कियों को खुद पर बहुत ज्यादा घमंड होता है. हालांकि इन लड़कियों में आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है. जिसकी वजह से उन्हें लोग अहंकारी मानते हैं.
लीडिंग क्वालिटी
किसी भी महीने की 1 तारीख को जन्मीं लड़कियों में लीडिंग क्षमता होती है. अपने सहयोगियों से किसी भी काम को करवाने में बहुत सक्षम होती हैं. जिसकी वजह से लड़कियां खुद को दूसरों से ज्यादा काबिल समझती हैं.
आत्म सम्मान से प्यार
किसी भी महीने की 6 तारीख को जन्मीं लड़कियों को अपना आत्म सम्मान बहुत प्यारा होता है. ये अपने आत्म सम्मान से कभी समझौता नहीं करती हैं. यही वजह है कि इन लड़कियों की ज्यादा लोगों से बनती नहीं है.
बातों में तल्खी
वहीं जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने की 8 तारीख को हुआ होता है, वे बहुत ही कठोर स्वभाव की होती है. उनकी बातें तल्खियों से भरी होती है. इसी वजह से इन्हें लोग घमंडी स्वभाव की मानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: अचानक अमीर हो जाते हैं इस तारीख में जन्में लोग, धन-धान्य का लग जाता है अंबार
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.