Numerology: अंक ज्योतिष में व्यक्ति के जन्म तिथि के माध्यम से उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की जाती है. इसके अनुसार व्यक्ति के जन्म तिथि को जोड़कर एक खास अंक बनाया जाता है, जिसे मूलांक कहते हैं. इसी मूलांक से व्यक्ति के गुण, स्वभाव और जीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है. यह मूलांक 1 से 9 अंकों के बीच का होता है. ऐसे में आज हम आपको एक खास मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी लड़कियां धन की बहुत लालची होती हैं. साथ ही ये धन के स्वार्थ में प्रेम संबंध बनाती हैं.
मूलांक 5
अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने के 5,14 या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 होता है. ये लड़कियों के ग्रह स्वामी बुध हैं जो बुद्धि के प्रतीक हैं. इसलिए लड़कियों पर बुध का विशेष तौर पर प्रभाव बना रहता है और ये लड़कियां बहुत बुद्धिमान और तेज होती हैं. ये अपना काम निकलवाने में खूब माहिर होती हैं और दूसरों को अपने वश में करने का तरीका खूब जानती हैं. इसके अलावा, परिस्थियों के आधार पर ये खुद को ढाल लेती हैं और अपने अनुसार खुद को बदलती रहती हैं. ये अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कोई भी कदम उठा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 9 के लिए बनते हैं ये बेस्ट जीवनसाथी, मिलता है सच्चा प्यार
ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 8 के लिए किस अंक वाले बनते हैं बेस्ट जीवनसाथी?
धन की होती है स्वार्थी
मूलांक 5 की लड़कियां मिलनसार होती है. इसलिए इनकी मित्रता बहुत जल्दी हो जाती है जिसके कारण इनके बहुत दोस्त होते हैं. लेकिन इन लड़कियों को अक्सर धन के स्वार्थ में देखा जा सकता हैं. पैसों के लोभ में आकर ये प्रेम संबंध भी बना सकती हैं. इसके साथ ही इनके प्रेम संबंध स्थायी नहीं रहते. आमतौर पर इनके दो विवाह की भी संभावनाएं देखी जाती हैं.
ये भी पढ़ें: Numerology: बहुत स्टाइलिश होते है इस दिन जन्में लड़के, रहते हैं हमेशा बन ठनकर
ये भी पढ़ें: Numerology: इस दिन जन्में लोगों की होती है अरेंज मैरिज, लेकिन मिलता है बेस्ट पार्टनर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.