Numerology: अंक ज्योतिष एक ऐसा ज्ञान है जो संख्याओं के माध्यम से हमारे जीवन के रहस्यों को उजागर करता है. ये विद्या हजारों वर्षों से हमारे भारतीय धर्म और संस्कृति का हिस्सा है. जैसे-जैसे ग्रह और नक्षत्र हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं, वैसे ही हमारे जन्म से जुड़े अंक भी हमारे स्वभाव, सोच, भाग्य और भविष्य की दिशा को प्रभावित करते हैं. इस हर एक अंक के पीछे एक विशेष ऊर्जा और संदेश छिपा होता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी व्यक्ति की जन्म तारीख और नाम से जुड़ी संख्याएं उसके व्यक्तित्व, योग्यताओं और जीवन में आने वाली घटनाओं का संकेत देती हैं. इसी ज्ञान की मदद से हम ये जान सकते हैं कि कौन-से गुण हमारे अंदर छिपे हैं और हम किस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल ऐसे लोगों के बारे में बात करेंगे, जो अपने स्वभाव के कारण हर रिश्ते में दूरी बना लेते हैं. तो चलिए जानते हैं इन लोगों का मूलांक, जन्मतिथि और स्वभाव के बारे में विस्तार से.
ये हैं मूलांक और जन्मतिथि
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 4, 13, 22 या 31 को हुआ है, उन लोगों का मूलांक 4 होता है. मूलांक 4 वाले लोगों का ग्रह स्वामी राहु होता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: गहरे राज दिल में दफन किए रहती हैं इन 3 तारीखों में जन्मी लड़कियां
मूलांक 4 के लोगों का स्वभाव
- अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 4 के लोग पर सूर्य का प्रभाव होता है जिसकी वजह से ये लोग जिद्दी होने के साथ बहुत नखरे वाले होते हैं.
- मूलांक 4 के लोग भरोसेमंद नहीं होते हैं. इसके अलावा, ये हमेशा दूसरों को शक की नजरों से देखते हैं और इसी वजह के कारण इनके रिश्ते ज्यादा दिन नहीं टिकते है.
- मूलांक 4 के लोग मेहनती और नई चीजें सीखने में रुचि रखते है. इनको ईमानदारी और मेहनत का पैसा कमाना पसंद होता है, जिसके कारण ये लोग परिवार और समाज में बहुत नाम कमाते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: दोस्तों को कभी अकेले नहीं छोड़ते इस मूलांक में जन्में लोग, हर महफिल की होते हैं जान
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.