26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Numerology: पैसों से पैसा बनाना जानते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे लोग

Numerology: आज हम आपको इस आर्टिकल में एक खास मूलांक के बारे में बताने जा रहें है, जो मेहनत और बुद्धि के दम ओर खूब धन-दौलत कमाते हैं.

Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में घटित होने वाली अनेक घटनाओं की जड़, जन्मांक में छिपी होती है. हर अंक के पीछे एक विशेष ऊर्जा होता है, जो व्यक्ति के व्यवहार, सोच और भविष्य को प्रभावित करता है. किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख के आधार पर मूलांक निकाला जाता है, जो व्यक्ति के जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है. मूलांक की संख्या 1 से लेकर 9 के बीच होती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में एक खास मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने जीवन में खूब धन और दौलत कमाते हैं. 

ये हैं मूलांक और जन्मतिथि 

अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 5, 14, 23 और 31 को हुआ है, उनका मूलांक 5 निकलता है. मूलांक 5 के लोगों का ग्रह स्वामी बुध होता है. 

मूलांक 5 के लोग कैसे होते हैं? 

  • मूलांक 5 के लोग बहुत बुद्धिमान और आकर्षक होते हैं. इन लोगों को किसी भी काम में बहुत जल्दी सफलता मिलती हैं. ये जीवन की हर परीक्षा में सफल होते हैं और इन्हें धन, वैभव और समृद्धि का भरपूर आशीर्वाद मिलता है. 

यह भी पढ़ें- मदद के समय अकेला छोड़ देते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे लोग

  • मूलांक 5 के लोग बिजनेस माइंडडेड होते है. इसके अलावा, इन पर माता लक्ष्मी की खास कृपा होती है. ये लोग जिस जगह पैसा इन्वेस्ट करते हैं, रिटर्न में अच्छा खास मुनाफा हासिल करते हैं. ये लोग पैसों से पैसा बनाने में भरोसा रखते हैं. ये लोग फिजूलखर्ची नहीं होते हैं, सिर्फ जरूरत की चीजों में ही पैसा खर्च करते हैं.
  • मूलांक 5 के लोग जिद्दी होने के साथ छोटी-छोटी बातों पर भी जल्दी गुस्सा हो जाते हैं.
  • मूलांक 5 के लोग चालाक और चतुर होते हैं. ये किसी की बातों में जल्दी नहीं आते हैं. इनको अपने हिसाब से काम और जीवन जीना पसंद होता है. 

यह भी पढ़ें- Numerology: टीचर बनते हैं इस मूलांक में जन्मे बच्चे, हर विषय में हासिल होती है महारत

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel