Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के जन्मतिथि से उनके स्वभाव, आचरण, सोच और भाग्य के बारे में पता लगा सकते हैं. ये सिर्फ एक तारीख नहीं होती हैं, बल्कि व्यक्तित्व से जुड़े कई रहस्यों के बारे में बताती है. लेकिन इसके लिए सबसे पहले जन्मतिथि से मूलांक निकाला जाता है. हर व्यक्ति के मूलांक का संबंध विशेष ग्रह से जुड़ा होता है, जिससे व्यक्ति के जीवन के बारे में पता लगाया जाता है. ऐसे में आज हम आपको उन तारीख में जन्मे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिल के बहुत सच्चे और साफ होते है. इसके अलावा, उनको बेईमानी और चालाकी करना नहीं आता है. चलिए इन तारीख में जन्मे लोगों के बारे में जानते हैं विस्तार से.
- जिन बच्चों का जन्म किसी भी महीने के 2, 11, 20 और 29 तारीख में होता है उनका मूलांक 2 निकलता है. साथ ही इनका का ग्रह स्वामी चंद्रमा होता है, जिसके कारण ये लोग बहुत साफ और नेक दिल के होते हैं. इसके अलावा, इन लोगों को कभी धोका करना नहीं आता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज
- जिन बच्चों का जन्म महीने के 7, 16 और 25 तारीख में होता है उनका मूलांक 7 निकलता है. इन लोगों का ग्रह स्वामी केतु होता है. इसके कारण इनका स्वभाव बहुत अच्छे होते हैं. साथ ही इनको दूसरों कि मदद करना बहुत पसंद होता है. इसके अलावा, ये लोग कभी बेईमानी का साथ नहीं देते है और कभी किसी के साथ चालाकी नहीं करते हैं.
- जिन लोगों का जन्म 6, 15 और 24 तारीख में होता है उनका मूलांक 6 होता हैं. मूलांक 6 के कारण इनका ग्रह स्वामी शुक्र होता है. इन लोगों को रिश्ता निभाना बहुत पसंद होता है साथ ही ये अपनों को समय देना बहुत अच्छा समझते हैं. इसके साथ ही इन लोगों को छल-कपट से दूर रहना बहुत पसंद होता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: जज बनते हैं इस इन 3 तारीखों में जन्में बच्चे, फैसला लेने में होते हैं माहिर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.