26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Numerology: जन्म से फौलादी होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, मुश्किलों के आगे कभी नहीं झुकते

Numerology: अंक ज्योतिष अनुसार, किसी भी व्यक्ति के जन्म की तारीख, नाम और अंक जीवन से जुड़े कई रहस्यों को उजागर करते हैं. इन अंकों के आधार पर यह जाना जाता है कि व्यक्ति का स्वभाव कैसा होगा, उसका भविष्य कैसा रहेगा और जीवन में कौन-कौन से उतार-चढ़ाव आएंगे. ऐसे में आज हम जानेंगे उन तारीखों में जन्मे लोगों के बारे में जो जन्म से ही बहुत शक्तिशाली और बहादुर होते हैं.

Numerology: अंक ज्योतिष एक प्राचीन विद्या है जिसमें अंकों की मदद से इंसान के स्वभाव, सोच, भाग्य और जीवन के बारे में बताया जाता है. यह विद्या मानती है कि हर अंक की अपनी एक खास ऊर्जा होती है, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती है. हमारी जन्मतिथि और नाम से जो अंक निकलते हैं, उन्हें जोड़कर मूलांक निकाला जाता है, और उसी से हमारा व्यक्तित्व और भविष्य का अनुमान लगाया जाता है. अंक ज्योतिष से हम अपने जीवन को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं. इसके अलावा, इससे जीवन में सही निर्णय लेने में भी मदद मिलती हैं. ऐसे में आज हम आपको उन तारीखों में जन्मे लोगों के मूलांक और स्वभाव के बारे में बताएंगे जो जन्म से ही बहुत शक्तिशाली और बहादुर होते हैं. 

ये है तारीख और मूलांक 

जिन भी लोगों का जन्म महीने के 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 होता है. इन लोगों का ग्रह स्वामी मंगल होता है. जिसकी वजह से मूलांक 9 के लोग ऊर्जा, साहस और शक्ति के प्रतीक माने जाते हैं. 

यह भी पढ़ें- Numerology: जन्मतिथि से मूलांक कैसे निकाले? जानिए अपना मूलांक और ग्रह स्वामी 

मूलांक 9 के लोगों की विशेषताएं 

  • मूलांक 9 के लोग थोड़े गुस्सैल स्वभाव के होते हैं. जिसके कारण इनको जल्द ही किसी भी बात पर तुरंत गुस्सा आ जाता है. हालांकि, ये तुरंत अपने गुस्से को काबू कर लेते हैं. 
  • मूलांक 9 के लोग बहुत तेज और बहादुर होते हैं, इनको हर क्षेत्र का ज्ञान बहुत अच्छे से पता होता है. इसके अलावा, इन लोगों का करियर पुलिस और सरकारी नौकरी के तरफ बहुत अच्छा होता हैं. 
  • मूलांक 9 के लोग हर ये मुश्किलों का सामना डटकर करना पसंद करते हैं. ये लोग जन्म से ही बहुत शक्तिशाली होते हैं जिसकी वजह से इनको कभी भी किसी चीज का थोड़ा सा भी भय या डर नहीं होता है.  

यह भी पढ़ें- Numerology: राम-लखन की यारी जितना बेजोड़ होता है इस तारीख में जन्मे लोगों का रिश्ता 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel