Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में संख्याओं के जरिए व्यक्ति का स्वभाव, चरित्र और भविष्य का विश्लेषण किया जाता है. शास्त्र की माने तो हर एक संख्या की अपनी विशेष ऊर्जा और प्रभाव होता है, जो जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में सटीक अनुमान लगाने में मददगार साबित होती है. हालांकि, इसके लिए सबसे पहले जन्म की तारीख से मूलांक की गणना की जाती है. यह मूलांक 1 से 9 की संख्या के बीच की कोई भी संख्या हो सकती है, जिनका किसी न किसी ग्रह से जरूर संबंध होता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जिनकी किस्मत 40 की उम्र के बाद ही चमकती है.
यह भी पढ़ें- Numerology: अचानक अमीर हो जाते हैं इस तारीख में जन्में लोग, धन-धान्य का लग जाता है अंबार
यह भी पढ़ें- Numerology: प्यार और दोस्ती में हमेशा धोखा खाते हैं इस मूलांक के लोग, दिखावा करना नहीं होता पसंद
जानें तारीख
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 8, 17 और 26 तारीख को हुआ होता है, तो उनका मूलांक 8 निकलता है. इस मूलांक के लोगों का ग्रह स्वामी शनि होते हैं, जो कि कर्म, समय और प्रतिबद्धता के प्रतीक माने हैं. ऐसे में आइए इन तारीख में जन्मे लोगों की विशेषताओं और स्वभाव के बारे में जानते हैं.
गंभीर स्वभाव के होते हैं लोग
इन 3 तारीख में जन्मे लोगों के ग्रह स्वामी शनि देव होते हैं. इनकी वजह से ये लोग बहुत ही मेहनती होते हैं. शनि ग्रह इन लोगों को मेहनत और कड़ी चुनौतियों से परिचित कराते हैं. ये लोग बहुत ही शांत और गंभीर स्वभाव के लोग होते हैं. इन्हें एकांत में रहना पसंद होता है.
40 साल के बाद चमकती है किस्मत
इस मूलांक में जन्मे लोग बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं. इनके जीवन में उतार-चढ़ाव का दौर हमेशा लगा रहता है. लेकिन 40 साल के बाद इनकी किस्मत चमक जाती है. अचानक ही ये लोग बहुत अमीर हो जाते हैं.
आजाद ख्याल के होते हैं ये लोग
शनि के प्रभाव के कारण ये लोग बहुत ही ईमानदार, धैर्यशील और जुनून से भरे होते हैं. इनमें सकारात्मकता कूट-कूट कर भरा होता है. इन लोगों को किसी पर निर्भरता पसंद नहीं होता है, क्योंकि ये आजाद ख्याल के लोग होते हैं.
समय के पाबंद होते हैं ये लोग
मूलांक 8 में जन्मे लोग समय के बहुत पाबंद होते हैं. इन्हें हर चीज पर समय पर करने की आदत होती है. थोड़ी-बहुत भी लापरवाही इन्हें पसंद नहीं होती है. यही वजह है कि इन लोगों के प्रति लोग ज्यादा आकर्षित होते हैं.
होते हैं हंसमुख स्वभाव के
ये लोग बहुत हंसमुख स्वभाव के होते हैं. ये हर तरह की परिस्थिति में खुश रहना पसंद करते हैं. धैर्यशील होने की वजह से ये लोग हर मुश्किल से निकलने का रास्ता निकाल लेते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: प्यार के मामले में बदनसीब लेकिन शादी के लिए खुशनसीब होते हैं इस तारीख में जन्में लोग
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.