22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Numerology: प्यार में अकेले पड़ जाते हैं इस मूलांक में जन्मे लोग, नहीं मिलती सच्ची मोहब्बत

Numerolgy: अंक शास्त्र के अनुसार, इस मूलांक के लोग अपनी निजी जिंदगी में किसी की दखल पसंद नहीं करते हैं. रिश्ते में यह बात कई बार दूरी का कारण बन जाती है.

Numerology: अंक ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जो यह मानती है कि हमारे जन्म की तारीख सिर्फ एक दिन नहीं होती, बल्कि उसमें छिपे अंकों में हमारे पूरे जीवन की कहानी लिखी होती है. ये अंक हमारे स्वभाव, सोचने का ढंग, रिश्तों की गहराई और जीवन के अहम फैसलों तक को प्रभावित करते हैं. जन्म की तारीख से जुड़ा मूलांक (1 से 9 तक) हर व्यक्ति की एक अलग पहचान और उसकी खास खूबियों को दर्शाता है. अंक ज्योतिष न सिर्फ हमें अपनी जिंदगी को समझने का नजरिया देता है, बल्कि हमें खुद के और करीब लाने का रास्ता भी दिखाता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि प्यार के मामले में बदकिस्मत होते हैं.

ये है मूलांक

अंक शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति का जन्म तारीख 7, 16 या 25 को हुआ है, तो उसका मूलांक 7 होता है. इस अंक पर केतु ग्रह का प्रभाव होता है, जो आध्यात्मिकता, रहस्य और गहराई से जुड़ा होता है. आइए इस मूलांक में जन्मे लोगों के स्वभाव और खासियत के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: हर उलझन का हल निकालने वाले ‘चाचा चौधरी टाइप’ होते हैं इस मूलांक के लोग

यह भी पढ़ें- Numerology: धोखेबाज किस्म की होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, भोग-विलास में बीतता है जीवन

अत्यधिक संवेदनशीलता

मूलांक 7 के लोग भावुक होते हैं लेकिन अपनी भावनाओं को जाहिर नहीं करते हैं. वे अपने दिल की बात को छुपा लेते हैं, जिससे रिश्तों में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं.

अलग-थलग रहना पसंद करते हैं

इन लोगों को अकेले रहना अच्छा लगता है और वे अक्सर दुनिया से कटे-कटे महसूस करते हैं. पार्टनर को ये व्यवहार दूरी की तरह लग सकता है.

निजता के प्रति ज्यादा सजग

मूलांक 7 के लोग अपनी निजी जिंदगी में किसी की दखल पसंद नहीं करते हैं. रिश्ते में यह बात कई बार दूरी का कारण बन जाती है.

आध्यात्मिक झुकाव

इनका झुकाव सांसारिक चीजों से ज्यादा आध्यात्मिकता की ओर होता है, जिससे कभी-कभी ये अपने पार्टनर को महत्व नहीं दे पाते.

प्यार के मामले में बदनसीब

इन लोगों के प्रेम संबंधों की बात करें, तो ये लोग अक्सर प्रेम में असफलता के शिकार होते हैं. इनका प्यार अधूरा रह जाता है. इनको कभी सच्चा प्यार नहीं मिल पाता है.

यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से अमीर होते हैं इस मूलांक में जन्मे बच्चे, बातचीत में होते हैं माहिर

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel