Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में अंकों के सहारे व्यक्तित्व, भविष्य और जीवन की घटनाओं का विश्लेषण किया जाता है. इस शास्त्र का मानना है कि हर संख्या की अपनी एक खास विशेषता होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति की तकदीर का सटीक अनुमान लगाना संभव हो जाता है. इसके लिए जन्म की तारीख का सहारा लिया है. हालांकि, सबसे पहले जन्म की तारीख से मूलांक की गणना की जाती है. जो कि 1 से लेकर 9 तक की संख्याओं के बीच में कोई भी अंक हो सकता है और हर मूलांक का अपना एक ग्रह स्वामी होता है. जिसका प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव पर पड़ता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि जिंदगी की रेस में बहुत आगे जाते हैं. उन्हें ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: बचपन गरीबी में लेकिन जवानी में नोटों से खेलते हैं इन 4 तारीख में जन्में लोग
यह भी पढ़ें- Numerology: हर बात पर मुंह-नाक सिकोड़ती हैं इन तीन तारीख में जन्मीं लड़कियां, मानी जाती हैं घमंडी
जानें मूलांक
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ रहता है, उनका मूलांक 5 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी बुध होता है, जो कि ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में आइए इस मूलांक के लोगों की विशेषताओं के बारे जानते हैं.
रिस्क लेने में माहिर
अंक ज्योतिष की मानें तो इस मूलांक में जन्में लोग किसी बात को लेकर ज्यादा सोच-विचार नहीं करते हैं. यह रिस्क लेने में माहिर होते हैं. इसी वजह से ये लोग जिंदगी में बहुत आगे तक जाते हैं.
बुद्धि से बहुत तेज
मूलांक 4 में जन्में लोग बुद्धि से बहुत तेज होते हैं. तेज बुद्धि की वजह से ये लोग हर काम में माहिर होते हैं, जिसकी वजह से धन कमाने में आगे रहते हैं. भविष्य में इन्हें पैसों की दिक्कत नहीं होती है, क्योंकि ये अकूत संपत्ति के मालिक होते हैं.
लगन के साथ करते हैं काम
इस मूलांक में जन्में लोग चाहे व्यापार हो या नौकरी पूरी लगन के साथ करते हैं. यही वजह है कि ये लोग हर काम में सफलता हासिल करते हैं. पैसा होने के बजाय ये लोग फिजूल खर्च नहीं करते हैं, क्योंकि ये लोग पैसा जोड़ने में भरोसा करते हैं.
घुमक्कड़ी स्वभाव
मूलांक 4 में जन्में लोग घुमक्कड़ी स्वभाव के होते हैं. यही वजह है कि इनका मन एक जगह पर स्थिर नहीं होता है. इसके अलावा, इनकी बात करने की शैली लोगों से बहुत अलग होती है. इनकी हर तरह के लोगों से खूब जमती है.
यह भी पढ़ें- Numerology: जिद्दी स्वभाव के होते हैं इन 4 तारीखों में जन्में लोग, रुपये-पैसे से भरा रहता है घर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.