Oil Free Puri Recipe: क्या आप भी सोचते हैं कि फूली-फूली पूरी सिर्फ गहरे तेल में ही तल कर बन सकती है. तो जरा रुकिए अब आप बिना एक बूंद तेल के भी कुरकुरी और स्वादिष्ट पूरी बना सकते हैं वो भी बहुत ही आसान तरीके से.बिना तेल में तली हुई पूरी न केवल सेहतमंद है बल्कि खासतौर पर त्योहारों और उपवास के समय आपके हेल्दी खाने का हिस्सा भी बन सकती है. इसे बनाना बेहद आसान है और स्वाद में कोई कमी नहीं आती. तो आइए जानते हैं इस अनोखी और हेल्दी पूरी को बनाने की सीधी-सादी रेसिपी.
सामग्री
- गेहूं का आटा – 1 कप
- नमक – स्वादानुसार
- गर्म पानी – आटा गूंथने के लिए
- घी/तेल – नहीं डालना है
- सूखा आटा – बेलने के लिए
- तवा या कढ़ाई (ढक्कन के साथ) – सेकने के लिए
बनाने की विधि
- आटा गूंथना : एक बर्तन में आटा और नमक मिलाएं. इसमें धीरे-धीरे गर्म पानी डालते हुए सख्त आटा गूंथ लें .10 मिनट के लिए ढककर रख दें.
- पूरियां बेलना : अब आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाएं. सूखे आटे की मदद से बेलकर छोटी गोल पूरियां बना लें.
- पकाना (बिना तेल के) :एक गरम तवे पर पूरी रखें. ढक्कन लगाकर 20–30 सेकंड तक मध्यम आंच पर सेकें. अब पलटें और दूसरी तरफ भी ढक्कन लगाकर सेकें.पूरियां फूलने लगेंगी चाहें तो हल्का दबा भी सकते हैं.पूरी तरह से दोनों तरफ से सेंक लें.
- इसे सब्जी, दही, या चटनी के साथ परोसें.
Also Read : Sattu Cheela Recipe : गर्मियों के लिए बेस्ट है सत्तू चीला, जानें हेल्दी रेसिपी
Also Read : Instant Rice Flour Dosa Recipe: बस 5 मिनट में ऐसे बनाएं कुरकुरे और स्वादिष्ट चावल के आटे के डोसे
Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी
Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार
Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार