23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगे बढ़ने की होड़ में आप भी करते हैं ये गलती तो हो जाएंगे बर्बाद, जिंदगी में पड़ जाएंगे अकेले

Osho Quotes: ओशो के अनुसार, दूसरों से तुलना और प्रतियोगिता इंसान को अंदर से तोड़ देती है. जानें कैसे यह आदत जीवन में दुख, तनाव और अकेलापन लाती है.

Osho Quotes: आज के समय में आगे बढ़ने की धुन में ज्यादातर लोगों की एक ही समस्या रहती है कि वे दूसरों से खुद की तुलना या उनसे कंपटीशन करने लगते हैं. चाहे करियर के मामले में हो, रिश्ते हो, धन-संपत्ति या फिर सामाजिक प्रतिष्ठा हो. सभी लोग उनसे आगे निकलने की धुन में इधर उधर भागते रहते हैं. आध्यात्मिक गुरु ओशो की मानें तो “तुलना से मनुष्य के अंदर हीन भावना जन्म लेती है और प्रतियोगिता से अहंकार आ जाता है. ये दोनों ही चीजें दुख का कारण बनते हैं.” उनके विचारों के अनुसार, जब इंसान अपना जीवन दूसरों की रफ्तार और कामयाबी को देखकर तय करने लगता है, तो वह कभी अपने अस्तित्व की असली गहराई को नहीं पहचान पाता. आईये जानते हैं कौन कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं?

आत्म-संदेह और हीनता की भावना आ जाती है

जब कोई इंसान खुद की तुलना दूसरों से करते हैं, तो वह हमेशा अपने को कमतर और दूसरों को महानता की कैटेगिरी में रख देते हैं. ओशो के अनुसार, यह धीरे-धीरे आत्मविश्वास को खा जाता है और वह व्यक्ति खुद से ही नफरत करने लगता है.

लगातार जलन और असंतोष की स्थिति

तुलना किसी भी इंसान को अंदर ही अंदर खा जाती है. उसे दूसरों की खुशियां चुभने लगती हैं. ओशो कहते हैं कि जलन एक ऐसा जहर है जो केवल आपको ही नुकसान पहुंचाता है, दूसरे को नहीं.

Also Read: जिंदगी में हार के कगार पर खड़े हैं? ओशो के बताए रास्ते पर अभी चलें, शेर की तरह लगेंगे दहाड़ने

कभी न खत्म होने वाली दौड़ और थकावट

ओशो कहते हैं कि “दूसरों से आगे निकलने की चाहत में इंसान अपने जीवन का सारा रस खो देता है.” प्रतियोगिता में डूबा व्यक्ति कभी शांति से नहीं बैठ सकता. उसे हमेशा लगता है कि कोई उससे आगे निकल रहा है, और वह खुद को लगातार दौड़ाता है. परिणाम ये होता है कि वह धीरे धीरे तनाव, चिंता और मानसिक थकावट का शिकार हो जाता है.

रचनात्मकता की मौत

तुलना और प्रतियोगिता व्यक्ति की मौलिकता और रचनात्मकता को नष्ट कर देती है. वह दूसरों की नकल में इतना डूब जाता है कि अपनी असल प्रतिभा को पहचान ही नहीं पाता. ओशो कहते हैं, “जैसे ही आप तुलना करना छोड़ते हैं, आपकी मौलिकता खिलने लगती है.”

रिश्तों में खटास और अकेलापन

जो इंसान हर किसी को प्रतियोगी मानता है, उसके रिश्तों में भरोसे की जगह शक और प्रतिस्पर्धा आ जाती है. ओशो के अनुसार, “जहां तुलना है, वहां प्रेम नहीं हो सकता.” ऐसे लोग धीरे-धीरे अकेले पड़ जाते हैं.

Also Read: जिंदगी में है परेशानी ही परेशानी तो ओशो के ये 7 विचार आज ही करें फॉलो, हंसते हुए जिएंगे आगे का जीवन

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel