26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Osho Quotes: परेशान मन को शांत रखने में मदद करेंगे ओशो के ये विचार

Osho Quotes: ओशो के विचार प्रेम, स्वतंत्रता, आत्म-खोज और समाज के ढांचों पर गहराई से प्रकाश डालते हैं. ओशो मानते थे कि व्यक्ति को भीतर की यात्रा पर निकलना चाहिए, क्योंकि असली शांति और आनंद बाहरी दुनिया में नहीं, स्वयं के अंदर छिपे होते हैं.

Osho Quotes: ओशो, जिन्हें दुनिया एक आध्यात्मिक गुरु, दार्शनिक और ध्यान के प्रवर्तक के रूप में जानती है, उनके विचार आज भी लाखों लोगों के जीवन में दिशा और प्रेरणा देते हैं. मध्य प्रदेश के रायसेन में जन्मे ओशो ने दर्शनशास्त्र में पढ़ाई की और युवावस्था से ही ध्यान की राह पकड़ ली थी. उनके विचार प्रेम, स्वतंत्रता, आत्म-खोज और समाज के ढांचों पर गहराई से प्रकाश डालते हैं. ओशो मानते थे कि व्यक्ति को भीतर की यात्रा पर निकलना चाहिए, क्योंकि असली शांति और आनंद बाहरी दुनिया में नहीं, स्वयं के अंदर छिपे होते हैं. ओशो रजनीश (Osho Rajneesh) के वचनों में जीवन को समझने की अद्भुत शक्ति है. ऐसे में जब आपका मन निराश हो और उसे शांत करना चाहते हैं, तो ओशो के इन विचारों को जरूर याद रखें.

ओशो के मोटिवेशन कोट्स (Osho Motivational Quotes)

  • जब तुम प्रेम में होते हो, तब ही तुम वास्तव में ईश्वर के करीब होते हो.
  • खुद से लड़ना बंद करो – वही तुम्हारी सबसे बड़ी मुक्ति है.
  • जब तुम पूर्ण रूप से जागरूक हो जाते हो, तब ध्यान घटता है.
  • जो व्यक्ति भीतर से स्वतंत्र है, उसे कोई बांध नहीं सकता है.
  • यह अनुभव तब होता है जब मन पूरी तरह शांत और मौन हो जाता है.

यह भी पढ़ें- Osho: जीवन को बदलकर रख देंगी ओशो की ये 5 बातें, मंजिल तक पहुंचने में होगी आसानी

यह भी पढ़ें- साईं बाबा के अमृत वचनों में छुपा है जीवन का सार

  • तुलना मत करो– खुद को पहचानो.
  • जीवन को हल करने की चीज न समझो, बस पूरी जागरूकता से इसका आनंद लो.
  • आत्म-विकास तभी संभव है जब ध्यान भीतर की ओर हो.
  • जीना है तो इस क्षण में जीना सीखो, यही एकमात्र सत्य है.
  • अपने भीतर की आवाज़ को सुनो- वहीं से तुम्हारा सच्चा मार्ग शुरू होता है.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel