Parenting Tips: जब बच्चा पहली बार स्कूल जाता है, तो वह पल हर मम्मी-पापा के लिए बहुत खास होता है. बच्चे के लिए भी यह दिन नया और थोड़ा डर वाला हो सकता है. नया माहौल, नए लोग और टीचर के साथ पहली बार रहना उसके लिए आसान नहीं होता. ऐसे में अगर हम उसे कुछ जरूरी बातें पहले से सिखा दें, तो वह स्कूल में अच्छा महसूस करेगा. वह डर के बजाय खुश रहेगा और जल्दी सीखने लगेगा. इस पहले दिन को आसान और अच्छा बनाने के लिए मम्मी-पापा को कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए. आइए जानते हैं वे 5 जरूरी बातें जो आपको अपने बच्चे को पहली बार स्कूल भेजने से से पहले बताने चाहिए.
Parenting Tips: मुस्कुराना और नमस्ते कहना सिखाएं
बच्चे को यह बताएं कि जब वह स्कूल में टीचर या सहपाठी से मिले तो उनका स्वागत करने के लिए मुस्कुराना और नमस्ते कहना बहुत जरूरी है. इससे बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह दूसरों के साथ सहज संबंध बना सकेगा.
Parenting Tips: अपनी बात व्यक्त करना सिखाएं
बच्चे को समझाएं कि अगर उसे किसी भी बात की जरूरत हो जैसे बाथरूम जाना या भूख लगना तो वह बिना संकोच टीचर को बता सके. इससे बच्चे में अपनी बात कहने की क्षमता विकसित होगी और वह खुद को सुरक्षित महसूस करेगा.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चा खाना नहीं खा रहा? ये 7 ट्रिक जरूर आजमाएं
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बेटे की परवरिश में न करें ये गलतियां, वरना जिंदगीभर होगा पछतावा
Parenting Tips: खाना और पानी खुद लेना सिखाएं
बच्चे को टिफिन खोलने, खाना खाने और पानी पीने का तरीका बताएं ताकि वह अपनी ज़रूरतें खुद पूरी कर सके. यदि उसे किसी मदद की जरूरत हो तो वह बिना झिझक टीचर से सहायता मांग सके. इससे बच्चे की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी.
Parenting Tips: अपना सामान संभालना सिखाएं
बच्चे को समझाएं कि उसका स्कूल बैग, पानी की बोतल और टिफिन उसकी जिम्मेदारी हैं. उसे इन्हें सही जगह रखने और सुरक्षित रखने का ध्यान रखना चाहिए. यदि कोई सामान खो जाए तो तुरंत टीचर को सूचित करना चाहिए. इससे बच्चे में जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है.
Parenting Tips: भरोसा दिलाएं कि मम्मी-पापा आएंगे
बच्चे को विश्वास दिलाएं कि स्कूल खत्म होने के बाद उसकी मम्मी-पापा उसे लेने आएंगे. इससे बच्चा आश्वस्त रहेगा और स्कूल में मन लगाकर पढ़ाई कर पाएगा. विदाई के समय प्यार और सहानुभूति दिखाएं ताकि वह दिन अच्छा बीते.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अच्छी पेरेंटिंग के लिए सबसे जरूरी बातें, हर माता-पिता जरूर पढ़ें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: सोशल मीडिया पर बच्चों की मौजूदगी, ये गाइड पैरेंट्स को जरूर जाननी चाहिए
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.