Parenting Tips: लाइफ में सफलता की निशानी सिर्फ अच्छे नंबर लाना नहीं बल्कि कुछ अच्छी आदतों का होना भी है. बच्चे को सही से व्यवहार करने की सीख आपको बचपन से ही देनी चाहिए. शुरुआत में इन आदतों को डालने से बच्चे का व्यक्तित्व का विकास अच्छे से हो पाता है और वे जीवन में आगे बढ़ पाते हैं. इन आदतों का विकास बच्चे के आने वाले कल को भी सुनहरा बनाएगा. तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में जो आपके बच्चे को सफल और खुशहाल बनाने में कारगर है.
कुछ नया सीखने की आदत
किताबों से हटकर भी बच्चों को कुछ नया सीखने और जानने के लिए प्रोत्साहित करें. बच्चों को प्रश्न पूछने से रोकें नहीं इस तरह से उनके भीतर चीजों को लेकर जिज्ञासा बढ़ेगी और बच्चे स्मार्ट बनेंगे.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे की परवरिश का पहला कदम, ये टिप्स आएंगे काम
रूटीन फॉलो करने की आदत
बच्चे को एक जिम्मेदार इंसान बनाना है तो टाइम के महत्व को समझाना जरूरी है. सुबह जल्दी उठना और समय पर सो जाना की आदत डालें. अक्सर पैरेंट्स की ये शिकायत रहती है कि बच्चा पढ़ाई से भागता है. ऐसे में आप पढ़ाई करने के लिए मोटिवेट करें और पढ़ाई को मजेदार बनाएं.
खेलने की आदत
पढ़ाई के साथ बच्चों में खेलने की आदत भी डालें. ये उनके हेल्थ के लिए भी अच्छा है और टीम वर्क भी बच्चों को सिखाता है. बच्चों के स्क्रीन टाइम को कम करें और उन्हें अलग अलग ऐक्टिविटी में इन्वॉल्व करें.
टारगेट सेट करना
बच्चों को छोटे लक्ष्य दें और उसके ऊपर काम करने के लिए बोलें. जब वे टारगेट को पूरा कर लें तो उनकी तारीफ भी जरूर करें. लक्ष्य को ध्यान में रख कर काम करने से बच्चों में फोकस भी बढ़ेगा और बच्चे काम को लेकर जिम्मेदार भी बनेंगे.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों के सामने न खोए आपा, अपनाएं ये समझदारी भरे उपाय
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे की खराब हैंडराइटिंग से न हों परेशान, इन लाजवाब टिप्स का करें इस्तेमाल