Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में तेज हो, कुछ अलग करें और अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत ले. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार जीनियस या असाधारण प्रतिभा के धनी बच्चे अपनी अलग पहचान बहुत छोटे उम्र में ही दिखाने लगते हैं? ऐसे बच्चों में कुछ विशेष लक्षण होते हैं, जिन्हें पहचानकर माता-पिता उनकी प्रतिभा को सही दिशा दे सकते हैं.
बचपन में दिखते हैं ये खास संकेत
विशेषज्ञों की मानें तो जीनियस किड्स (Genius Kids) सामान्य बच्चों से कुछ अलग व्यवहार करते हैं. ये बच्चे कम उम्र में ही असाधारण याददाश्त और तेज दिमाग के धनी होते हैं.
तेज अवलोकन क्षमता
जीनियस बच्चे अपनी उम्र से कहीं ज्यादा तेजी से चीजों को नोटिस करते हैं. वे छोटी-छोटी बातों को भी याद रखते हैं, जो अक्सर बड़े भी भूल जाते हैं.
सवाल पूछने की आदत: ऐसे बच्चों में जिज्ञासा (Curiosity) बहुत होती है. वे लगातार नए-नए सवाल करते रहते हैं. जैसे “यह क्यों होता है?”, “आसमान नीला क्यों है?” जैसी बातें उनके मन में चलती रहती हैं.
जल्दी सीखने की क्षमता
जीनियस बच्चे नई चीजें जल्दी सीखते हैं, चाहे वह भाषा हो या फिर गणित का कोई सवाल. या कोई ऐसी कला जिसे उसके उम्र बच्चे कोई चीज को महीनों लगा देते हों उसे वह महज कुछ दिनों में सीख लेता है.
उम्र से अधिक परिपक्वता
ऐसे बच्चे अपनी उम्र के बच्चों से कहीं ज्यादा परिपक्व बातें करते हैं और उनके सोचने का तरीका भी वयस्कों जैसा लगता है.
कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता
जीनियस किड्स की कल्पनाओं की दुनिया बहुत बड़ी होती है. वे नई-नई कहानियां बनाना, चित्र बनाना या किसी भी चीज को अपनी तरह से नया रूप देना पसंद करते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
- बच्चे की रुचि को समझें और दबाव न बनाएं.
- खुलकर सवाल पूछने और अपनी बात कहने की आजादी दें.
- उनकी क्रिएटिविटी को प्रोत्साहित करें, जैसे ड्राइंग, म्यूजिक, साइंस प्रोजेक्ट्स।
- जरूरत हो तो एक्सपर्ट गाइडेंस या काउंसलिंग लें.