Parenting Tips: होली के दिन आप अपने बच्चों का सही तरीके से ख्याल रखें ये बेहद ही जरूरी हो जाता है. होली भले ही एक रंगों का त्यौहार है लेकिन इसदिन हुड़दंग मचाने वाले सिर्फ रंगों से ही नहीं खेलते हैं बल्कि उत्साह में आकर कुछ ऐसा भी कर देते हैं जिससे इस त्यौहार का मजा आपके और आपके बच्चे के लिए किरकिरा हो जाता है. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर छोटे बच्चे हैं और वे अपने बच्चों को होली के दिन इस तरह की किसी भी समस्या से बचाकर रखना चाहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐस ऐसी बातों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने बच्चों को होली के दिन घर से बाहर भेजने से पहले जरूर सिखाना चाहिए. जब आप इन बातो को उन्हें सिखाते हैं तो वे होली के इस दिन किसी भी तरह की मुसीबत से सुरक्षित रह पाते हैं. तो चलिए इन बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
आंख और मुंह को ढकने की सलाह
अगर आपके बच्चे होली खेलने घर से बाहर जा रहे हैं तो उन्हें बताएं कि वे अपने आंखों और मुंह को अच्छे से ढककर और बचाकर रखें। कई बार जबरदस्ती रंग लगाने की कोशिश में आपके बच्चे के मुंह और आंख में चोट भी लग सकता है. गलती से अगर रंग आंखों में चला जाए तो आपको बिना देरी किये आंखों को साफ पानी से धोना चाहिए.
पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: रात में बच्चों के कपड़े घर से बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बेटों के लिए क्यों खास होती है उनकी मां? जानें कारण
सुरक्षित रंगों का इस्तेमाल
अपने बच्चों को यह समझाएं कि वे केमिकल युक्त रंगों से न खेलें. इसकी जगह पर आपको उन्हें हर्बल या फिर नेचुरल रंगों का इस्तेमाल करने की सलाह दें. उन्हें बताएं कि केमिकल वाले रंगों से उनकी स्किन को नुकसान हो सकता है.
भीड़भाड़ वाली जगहों से रहें दूर
अगर आपके बच्चे होली खेलने के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो उन्हें यह जरूर सिखाएं कि अनजान लोगों या फिर भीड़भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें. अगर उन्हें किसी से डर लगे या फिर खतरा महसूस हो तो तुरंत वहां से भागकर घर आजाए.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: आपको क्यों हर रोज अपने बच्चों को लगाना चाहिए गले?
ऑइल्स का करें इस्तेमाल
जब आपके बच्चे होली खेलने जाएं तो उनकी त्वचा पर अच्छे से नारियल या फिर सरसों का तेल लगा दें. ऑइल्स के इस्तमाल से आपकी स्किन सुरक्षित रहती है और रंग जल्दी उत्तर भी जाता है. आहार रंग छूट नहीं रहा है तो आपको आपको माइल्ड साबुन और गुनगुने पानी से बच्चों को नहलाना चाहिए.
सही कपड़े पहनने को कहें
अगर आपके बच्चे होली खेल रहे हैं तो आपको उन्हें पूरे ढके हुए कपड़े पहनने को कहना चाहिए. केवल यहीं नहीं, गॉगल्स पहनकर उन्हें आपकी आंखों को सुरक्षित रखने की सलाह भी देनी चाहिए.