Parenting Tips: आजकल ज्यादातर माता-पिता की सबसे बड़ी चिंता है कि उनका बच्चा हर समय मोबाइल में क्यों घुसा रहता है. खाना खाते समय, पढ़ाई के बीच या सोने से पहले, हर वक्त बच्चा स्क्रीन पर रहता है. इससे उसकी सेहत, नींद और पढ़ाई सब पर असर पड़ता है. कई बार पेरेंट्स गुस्से में मोबाइल छीन लेते हैं, लेकिन उससे समस्या हल नहीं होती. असली जरूरत है स्मार्ट तरीके अपनाने की, ताकि बच्चा खुद मोबाइल से दूर रहना सीखे. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ आसान और असरदार उपाय, जिनकी मदद से आप बच्चे की मोबाइल की आदत को प्यार से कंट्रोल कर पाएंगे.
Parenting Tips: फिजिकल एक्टिविटी में लगाएं
बच्चे को खेलने के लिए बाहर भेजें या घर पर ही कोई मजेदार फिजिकल गेम खेलें. जब बच्चा दौड़-भाग करेगा, तो उसकी स्क्रीन की भूख खुद कम हो जाएगी. स्पोर्ट्स, डांस या साइकलिंग जैसी एक्टिविटीज से बच्चा खुश भी रहेगा और हेल्दी भी. इससे धीरे-धीरे मोबाइल की जरूरत खुद कम होती जाएगी.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: आपके बच्चे भी बन सकते हैं सुपरस्टार, जानिए आसान टिप्स जो कोई नहीं बताता
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चा खाना नहीं खा रहा? ये 7 ट्रिक जरूर आजमाएं
Parenting Tips: स्क्रीन टाइम फिक्स करें
बच्चे के लिए एक टाइम टेबल बनाएं जिसमें मोबाइल देखने का समय तय हो. जैसे की दिन में सिर्फ 1 घंटा, और वो भी पढ़ाई या होमवर्क के बाद. जब रूटीन बन जाएगा, तो बच्चा बिना जिद किए खुद टाइम फॉलो करेगा. नियमों को प्यार से समझाएं, गुस्से से नहीं.
Parenting Tips: बच्चे को अपना समय दें
अक्सर बच्चे मोबाइल की ओर तब भागते हैं जब उन्हें अकेलापन लगता है. अगर आप रोज 30–45 मिनट बिना मोबाइल के बच्चे के साथ खेलें या बात करें, तो वो खुद मोबाइल से दूरी बनाने लगेगा. कहानियां सुनाएं, ड्रॉइंग करें या साथ में कोई एक्टिविटी करें. आपका समय, उसके लिए सबसे कीमती तोहफा है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: सोशल मीडिया पर बच्चों की मौजूदगी, ये गाइड पैरेंट्स को जरूर जाननी चाहिए
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बेटे की परवरिश में न करें ये गलतियां, वरना जिंदगीभर होगा पछतावा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.