22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parenting Tips: क्या आप अनजाने में बच्चे का आत्मविश्वास तो नहीं तोड़ रहे?

Parenting Tips: बच्चों में सही मूल्यों को डालना पैरेंट्स का अहम काम है तभी आगे चलकर बच्चे अच्छे तरीके से काम कर पाते हैं. लेकिन कई बार पैरेंट्स से जाने अनजाने में कुछ गलती हो जाती जिस वजह से बच्चे का आत्मविश्वास कम हो जाता है.

Parenting Tips: बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी एक मुश्किल काम है. शुरुआत से ही बच्चों में सही मूल्यों को डालना पैरेंट्स का अहम काम है तभी आगे चलकर बच्चे अच्छे तरीके से काम कर पाते हैं. ऐसे में बच्चों में गुणों का विकास करना जरूरी है. हर माता-पिता की चाहत होती है कि उनका बच्चा आत्मविश्वासी बने और लाइफ में सफलता हासिल करें. लेकिन कई बार पैरेंट्स से जाने अनजाने में कुछ गलती हो जाती जिस वजह से बच्चे का आत्मविश्वास कम हो जाता है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए. 

इन गलतियों से कम होता है आत्मविश्वास 

  • बच्चे गलती करते हैं और उनसे हर बात में परफेक्ट होने की चाहत बच्चों के ऊपर दवाब डालता है. अगर आप भी बच्चे को छोटी बातों पर सब के सामने डांटते हैं तो इस आदत को सुधारें. बार-बार टोकना और डांटना बच्चे के ऊपर बुरा प्रभाव डालता है और बच्चे खुद पर भरोसा खोने लग जाते हैं. इस तरह के बर्ताव के कारण बच्चों को फैसला लेने में दिक्कत होने लग जाती है. डांट लगाने के बजाय आप प्यार से बातों को समझाएं. 
  • बच्चों की फीलिंग को समझने की कोशिश करें. पैरेंट्स बिजी होने के कारण कई बार बच्चों की बातों को अनसुना कर देते हैं. जब बच्चा कोई बात कहे तो उसे ध्यान से सुनें. अगर आप उनकी बातों को नजरअंदाज करते हैं या मजाक उड़ाते हैं तो उन्हें लगेगा कि उनकी राय की कोई कीमत नहीं है. 

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों के सामने न खोए आपा, अपनाएं ये समझदारी भरे उपाय

  • अक्सर पैरेंट्स बच्चों को कंट्रोल करते हैं ये जरूरी भी है पर जरूरत से ज्यादा कंट्रोल दूसरे बच्चों के साथ करते हैं बच्चे के आत्माविश्वास को कम कर देता है. बच्चों के गुणों को पहचाने और उम्र के हिसाब से थोड़ी आजादी जरूर दें. खुद के फैसले लेने से आत्मविश्वास बढ़ेगा.
  • हार और जीत लाइफ में लगा रहता है जरूरी है कि बच्चे की असफलता पर उसे नहीं डांटे बल्कि उसकी गलतियों को सुधारने का मौका दें. असफल होने से बच्चे दुखी हो जाते हैं और ऐसे में आप जरूरत है उनके आत्मविश्वास बढ़ाने की.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे की खराब हैंडराइटिंग से न हों परेशान, इन लाजवाब टिप्स का करें इस्तेमाल 

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: छुट्टियों में होमवर्क से दूर भागता है बच्चा? पढ़ाई को दिलचस्प बनाएं इन तरीकों से

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel