Parenting Tips: बच्चे का जन्म पूरे घर को खुशियों से भर देता है. ये अनमोल पल खुशी के साथ कई अहम जिम्मेदारी भी साथ लेकर आते हैं. बच्चों की परवरिश करना एक खास अनुभव तो है ही मगर ये काफी चुनौतीपूर्ण भी है. हर बच्चा अलग होता है. अगर आप पहली बार पैरेंट्स बने हैं तो ये आपके लिए भी नया है और आप भी पेरेंटिंग सीख रहे हैं. बच्चे बड़ों को देखकर ही चीजों को सीखते हैं. इसलिए बच्चों के सामने व्यवहार को लेकर ध्यान रखना जरूरी है. कई बार ना चाहते हुए भी बच्चों के ऊपर गुस्सा आ जाता है. गुस्सा आना एक सामान्य भावना है पर बच्चों के सामने अधिक गुस्सा करना उनके ऊपर गलत प्रभाव डालता है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं बच्चे के सामने आप गुस्से को कैसे कंट्रोल कर सकते हैं.
गहरी सांस लें
जब भी आप गुस्से में हों तो तुरंत रिएक्ट करने से अच्छा है कि आप खुद को शांत करें. आप गहरी सांस लें और दिमाग को शांत करने की कोशिश करें. इस बात को सोचें की आपकी प्रतिक्रिया का बच्चे के ऊपर क्या प्रभाव पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे की खराब हैंडराइटिंग से न हों परेशान, इन लाजवाब टिप्स का करें इस्तेमाल
बात करें
अगर आप गुस्से में हैं तो बच्चे के सामने चिल्लाने की गलती नहीं करें. बच्चों को उनकी गलती के बारे में बताएं और अपने गुस्से की वजह भी है. बच्चे को गलती सुधारने के बारे में और दोबारा से वही गलती ना हो इस बात को आप उन्हें समझाएं.
स्थिति से दूर हो जाएं
गुस्से में इंसान बोलने से पहले नहीं सोचता है. ऐसे में उस जगह से दूर होने में भलाई है. आप कुछ समय का ब्रेक लें और वापस आकर चीजों को हैंडल करें.
बच्चों को भी समझें
बच्चे भी चीजों को सीख रहे हैं ऐसे में गलती होने की पूरी संभावना है. बच्चे की शरारतों पर उसे ज्यादा डांटने के बजाय आप उन्हें चीजों को प्यार से समझाएं. बच्चों के साथ आप पॉजिटिव सोच और बातों के साथ डील करें.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: घर पर बने भोजन को लेकर छोटे बच्चों के बड़े नखरे? तो आजमाएं ये आसान टिप्स
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: छुट्टियों में होमवर्क से दूर भागता है बच्चा? पढ़ाई को दिलचस्प बनाएं इन तरीकों से