28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parenting Tips: बच्चों को लंबा और तंदुरुस्त रखना चाहते हैं, तो खिलाएं ये 5 सुपरफूड्स

Parenting Tips: हेल्दी और स्वस्थ रखने के लिए हर माता-पिता अपने बच्चों को अच्छा खाना खिलाते हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में जानेंगे कि बच्चों की डाइट में क्या शामिल करें जो उनकी हाइट बढ़ाने में मददगार साबित होगा.

Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा तंदुरुस्त, एक्टिव और लंबा-चौड़ा दिखे. जिसके कारण आजकल बहुत से माता-पिता इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि उनका बच्चा दूसरों के मुकाबले छोटा क्यों है? बच्चों की लंबाई सिर्फ उनके परिवार से जुड़ी चीजों पर ही नहीं होती, बल्कि इसका असर उनके खाने-पीने, सोने-जागने की आदतों और रोज की शारीरिक गतिविधियों से भी होता है. इसके लिए सही खानपान और हेल्दी लाइफस्टाइल बच्चों की हाइट अच्छे से बढ़ सकती है. आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए क्या खिलाना चाहिए. 

हरी पत्तेदार सब्जियां

बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए पालक, सरसों और मेथी साग खिलाएं. इसमें आयरन, मैग्नीशियम और कैल्शियम होता है जो खून बनाने, हड्डियों को मजबूत करने और हाइट को बढ़ाने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं. 

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: पढ़ाई ही नहीं जिंदगी की हकीकत से भी कराएं बच्चों को रू ब रू, सिखाएं ये जरूरी हुनर  

नट्स खिलाएं 

बच्चों की हाइट सही रखने के लिए आप उन्हें बचपन से ही बादाम, अखरोट, काजू और किशमिश खिलाएं. इसमें  हेल्दी फैट, मैग्नीशियम और विटामिन E पाया जाता है. जो दिमाग और शरीर दोनों के विकास के लिए अच्छा है. 

उबला हुआ अंडा

अंडा बच्चों की लंबाई बढ़ाने के लिए एक बेहद फायदेमंद और प्रोटीन का स्रोत माना जाता है. जो शरीर की वृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण होता है. अंडा बच्चों को खिलाने के लिए आप उन्हें सुबह के नाश्ते में उबला हुआ या आमलेट बनाकर दे सकते हैं.  

दूध से बने प्रोडक्ट 

दूध, दही और पनीर बच्चों के विकास के लिए बहुत लाभकारी होते हैं. इनमें कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बच्चों की हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. साथ ही उनकी लंबाई को भी बढ़ाता है. 

साबुत अनाज (Whole Grain)

ओट्स, और मल्टीग्रेन आटे जैसे साबुत अनाज में भरपूर फाइबर, आयरन और कार्बोहाइड्रेट्स पाए जाते हैं. जिससे हड्डियों और मांसपेशियों को अच्छे से पोषण मिलता है. साथ ही, ये उनकी लंबाई बढ़ाने और शारीरिक विकास में बहुत मदद करते हैं. 

यह भी पढ़ें- मम्मी-पापा अब नहीं कहेंगे ‘पढ़ लो बेटा’, बिना डांटे पढ़ने बैठ जाएगा बच्चा, अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel