22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parenting Tips: बचपन से ही बच्चों को सिखाएं ये आदतें, तभी भविष्य में बन पाएंगा बेहतर इंसान

Parenting Tips: माता-पिता को बच्चों को बहुत कम उम्र से ही सामाजिक शिक्षा देनी चाहिए, जिससे वे आगे चलकर एक अच्छे इंसान बन पाए.

Parenting Tips: बचपन में सिखाई गई बातों से ही बच्चों का व्यक्तित्व निखरता है. यही बातें बच्चों को भविष्य में बेहतर इंसान बन पाते हैं. कई बार बच्चों की की गयी गलतियों को माता पिता नजरअंदाज कर देते हैं, जिसकी वजह से बच्चे आगे चलकर गलत आदतें सीख लेते हैं. इसलिए माता-पिता को बच्चों को बहुत कम उम्र से ही सामाजिक शिक्षा देनी चाहिए, जिससे वे आगे चलकर एक अच्छे इंसान बन पाए. इसलिए हम आपको बताएंगे की ऐसी कौन सी बातें हैं जो आपको अपने बच्चों को बचपन से ही सिखानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: बच्चों की इन गलतियों को कभी न करें नजरअंदाज, नहीं तो काबू में नहीं आएंगे बच्चे

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: आपका बच्चा भी खूब खा रहा मिट्टी, तो छुड़ाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

माफी मांगना

माता पिता को बच्चों को सिखाना चाहिए कि अगर उन्होंने अनजाने में भी कोई गलती की है, तो उन्हें माफी जरूर मांगनी चाहिए. इससे उन्हें अपनी गलती को स्वीकार करने की आदत होगी और वे उसे सुधारने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा इससे उनका व्यक्तित्व भी अच्छा होगा.

दूसरों का सम्मान करना

बच्चों को कम उम्र से ही दूसरों का सम्मान करने के बारे में शिक्षा देनी चाहिए. उन्हें सिखाना चाहिए कि दूसरों की भावनाओं का सम्मान और उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए.

बॉडी शेमिंग न करना

कई बार बच्चे आपस में एक दूसरे की शारीरिक कमजोरी का मजाक उड़ाते हैं. बच्चों को सिखाना चाहिए कि दूसरों की शारीरिक बनावट का मजाक न उड़ाए और न ही उनकी शारीरिक विशेषताओं को लेकर उन्हें परेशान करें. इससे उन्हें दूसरों के प्रति सहानुभूति रखने में मदद मिलेगी. बॉडी शेमिंग न करने से बच्चे दूसरों के साथ अच्छे संबंध बनाने में सक्षम होते हैं और समाज में एक अच्छा नागरिक बनते हैं.

अपनी भावनाओं को व्यक्त करना

बच्चे कई बार अपनी बात को सही ढंग से नहीं कह पाते जिसके कारण आगे भी उनकी यही स्थिति बनी रह जाती है. ऐसे बच्चे अपनी भावनाओं को अच्छे से व्यक्त नहीं कर पाते जिसकी वजह से उन्हें जिंदगी में कई परेशानियों का सामना करना पडता है. इसलिए बचपन से ही माता पिता को बच्चों को अपने मन की बातों को बोलने देना चाहिए.

दूसरों की मदद करना

बच्चों को सिखाना चाहिए कि दूसरों की मदद करना बहुत जरूरी है. उन्हें सिखाना चाहिए कि अगर कोई व्यक्ति परेशानी में है, तो उन्हें उसकी मदद करनी चाहिए.

इनपुट- शुभ्रा लक्ष्मी

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: कैसे बनें अच्छे माता-पिता? जानें बच्चों के विकास के लिए जरूरी टिप्स

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel