Parenting Tips: बच्चों की पढ़ाई को लेकर अक्सर पैरेंट्स टेंशन में रहते और ये शिकायत करते भी नजर आते हैं कि बच्चे सही से पढ़ते नहीं हैं और अगर पढ़ते भी हैं तो पढ़ा हुआ भूल जाते हैं. भूल जाने के कारण बच्चों के एग्जाम में भी कम मार्क्स आते हैं जिससे माता पिता की चिंता बढ़ जाती है. बच्चों को पढ़ा हुआ लंबे टाइम तक याद कैसे रहे इस के लिए आप कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से बच्चों की याद रखने की क्षमता को आप कैसे बढ़ा सकते हैं जो कि उन्हें अच्छे नंबर लाने में मदद कर सकती हैं. पढ़ाई करने के टाइम कुछ आदतों को मानने से बच्चों को पढ़ा हुआ लंबे टाइम तक याद रहता है.
पढ़ाई को बनाएं इंटरेस्टिंग
अगर आप चाहते हैं कि पढ़ा हुआ याद रहे तो आप पढ़ाई को इंटरेस्टिंग बनाएं. आप क्विज और पजल्स की मदद ले सकते हैं. इस तरह के गेम से बच्चों के दिमाग के विकास के लिए भी अच्छा है. आप पढ़ा है बच्चों को लिखकर प्रैक्टिस करवाएं.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों के भटके मन को लाएं ट्रैक पर, फोकस बढ़ाने के लिए इन टिप्स की लें मदद
बीच में ब्रेक है जरूरी
कई पैरेंट्स को लगता है कि पढ़ाई को लगातार करना चाहिए मगर ये सही नहीं है. पढ़ाई के साथ बीच में ब्रेक लेना जरूरी है. इस तरह से बच्चों का ध्यान भी बढ़ता है.
रूटीन को करें सेट
पढ़ाई के लिए एक रूटीन सेट करें. पढ़ाई के लिए हर दिन एक प्रॉपर टाइम को सेट कर दें और डेली इस टाइम पर पढ़ने से बच्चों को पढ़ने की हैबिट भी बन जाती है. इस बात का भी ध्यान रखें कि बच्चे पर्याप्त मात्रा में नींद लें.
पढ़ाई के लिए अलग तरीकों का इस्तेमाल
आप पढ़ाई को कई तरीकों से करवा सकते हैं. किसी सब्जेक्ट को समझने के लिए आप स्टोरी टेलिंग यानी कहानी के माध्यम से चीजों को समझाएं. आप चार्ट्स, शॉर्ट नोट्स और माइंड मैप्स की मदद से इसे और रोचक बनाएं.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों की ग्रोथ और सक्सेस के लिए अपनाएं ये टिप्स
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे की खराब हैंडराइटिंग से न हों परेशान, इन लाजवाब टिप्स का करें इस्तेमाल