Payal Designs 2025: सावन का महीना महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. इस मौसम में हर महिला चाहती है कि वह सुंदर और सजी-संवरी दिखे. सावन में चूड़ियां, बिंदी, मेहंदी और गहनों का अपना ही महत्व होता है, लेकिन पायल के बिना यह श्रृंगार अधूरा लगता है. पायल की मीठी झनकार हर कदम को खास बना देती है. आजकल मार्केट में कई नए और सुंदर पायल डिजाइंस आ गए हैं जो हर लड़की और महिला को पसंद आएंगे. अगर आप भी इस सावन कुछ नया और ट्रेंडिंग पहनना चाहती हैं, तो इन नए पायल डिजाइंस को जरूर देखें.
Payal Designs 2025: कुंदन पायल डिजाइन
कुंदन जड़ित पायल इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. ये पायल देखने में रॉयल लगती हैं और ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ खूब जंचती हैं. शादी या तीज जैसे खास मौकों पर ये डिजाइन परफेक्ट रहती हैं. इनकी चमक और डिजाइन सबका ध्यान खींचती है.

Payal Designs 2025: सिल्वर ऑक्सीडाइज़्ड पायल
सिल्वर पायल का स्टाइल आजकल लड़कियों को खूब भा रहा है. ये हल्की भी होती हैं और स्टाइलिश भी. वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न दोनों लुक में ये खूब फबती हैं. कॉलेज या ऑफिस लुक के लिए भी ये एक बेहतरीन ऑप्शन है.

Payal Designs 2025: घुंघरू वाली पारंपरिक पायल
घुंघरू वाली पायल का चलन कभी पुराना नहीं होता. इनकी झनकार हर कदम पर संगीत जैसा एहसास देती है. ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ ये पायल बहुत सुंदर लगती हैं. सावन के त्योहारों में यह डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद की जाती है.

Payal Designs 2025: लेयर पायल डिजाइन
लेयर वाली पायल यानी जिसमें दो या तीन चेन की परतें होती हैं, आजकल काफी चलन में है. ये मॉडर्न लुक देती हैं और एथनिक कपड़ों के साथ भी जंचती हैं. इन्हें पहनने से पैर और भी खूबसूरत दिखते हैं. यह डिजाइन खासकर यंग लड़कियों को खूब पसंद आती है.

Payal Designs 2025: पतली चेन पायल
जो महिलाएं सिंपल और एलिगेंट चीजें पसंद करती हैं, उनके लिए पतली चेन वाली पायल बेस्ट हैं. ये बहुत हल्की होती हैं और रोजमर्रा में भी पहनी जा सकती हैं. यह डिजाइन सादगी में सुंदरता लाती है. ऑफिस या डे-टू-डे पहनने के लिए एक परफेक्ट चॉइस है.

ये भी पढ़ें: Bollywood Green Saree Designs: सावन में छा जाएं बॉलीवुड ग्रीन साड़ी के साथ, देखें ट्रेंडी डिजाइन्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.