26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Peanut Butter Recipe: अब बाजार से नहीं, घर पर बनाएं क्रीमी और हेल्दी पीनट बटर

Peanut Butter Recipe: पीनट बटर एक स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक है जिसे लोग ब्रेड या स्मूदी में मिलाकर खाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इसे बाजार से खरीदने की बजाय घर पर भी आसानी से बना सकते हैं. तो चलिए इस लेख में जानते हैं इसे बनाने के बारे में.

Peanut Butter Recipe: आज के समय में ज्यादातर लोग अपनी सेहत को ध्यान देने लगे है. साथ ही अब वे खाने-पीने में भी हेल्दी चीजों को ही चुनते हैं. पीनट बटर यानी मूंगफली का मक्खन आजकल पसंद किए जाने वाला एक बहुत हेल्दी स्नैक बन गया है. ये टेस्टी के साथ शरीर को भी ताकत पहुंचाने में बहुत मदद करता है. अक्सर लोग इसे ब्रेड पर लगाकर, स्मूदी में मिलाकर या ओट्स के साथ खाते हैं. इसके अलावा, बाजार में पीनट बटर आसानी से मिल जाता है, लेकिन उसमें कई तरह के मिलावट या केमिकल हो सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर आसानी से पीनट बटर बनाने के बारे में बताएंगे, जो स्वादिष्ट के साथ पौष्टिक से भरे होते हैं. तो आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि. 

पीनट बटर बनाने के लिए सामग्री 

  • कच्ची मूंगफली – 2 कप
  • नमक – आधा छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
  • शहद या गुड़ – 1 से 2 छोटे चम्मच 
  • तेल – 1 से 2 छोटे चम्मच

यह भी पढ़ें: Parwal Ki Mithai: गुलाब जामुन-रसगुल्ले को छोड़िए, खाइए परवल की अनोखी मिठाई, जानें विधि

यह भी पढ़ें: Mango Rabdi Recipe: सास और बहु के रिश्ते में ला देगी मिठास, एक बार जरूर ट्राई करें आम की ये खास रेसिपी

पीनट बटर बनाने की विधि

  • सबसे पहले मूंगफली को धीमी आंच पर 5–10 मिनट तक हल्का भूनें.
  • अब भुनी हुई मूंगफली को ठंडा होने दें और इसके छिलके रगड़कर निकाल दें. 
  • अब मूंगफली को मिक्सर में डालकर अच्छे से पीसें. साथ ही इसे आप बीच-बीच में चलाते रहें. 
  • जब ये थोड़ा गाढ़ा होने लगे, फिर इसमें नमक और शहद मिलाएं. 
  • अगर पीनट बटर ज्यादा गाढ़ा लग रहा हो, तो इसमें थोड़ा-सा तेल मिलाकर दोबारा पीसें. 
  • ये मिश्रण जब पूरी तरह से चिकना हो जाए, तो आपके घर में बना हेल्दी पीनट बटर बनकर तैयार है. 

यह भी पढ़ें: Bread Ki Rasmalai: ना लड्डू, ना गुलाब जामुन, सिर्फ 10 मिनट में मेहमानों के लिए बनाएं ब्रेड की रसमलाई

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel