28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Perosnality Traits: सोने के तरीके में छिपे हैं आपके गहरे राज, जानें खूबियां

Personality Traits: हर व्यक्ति का सोने का अपना स्टाइल होता है. कोई व्यक्ति पैर सिकोड़कर सोता है, तो कोई पीठ के बल. ऐसे में सोने के तरीके से उसके स्वभाव और व्यवहार का पता लगाया जा सकता है.

Perosnality Traits: हावभाव, खान पान और पसंद-नापसंद के जरिए व्यक्ति के स्वभाव और व्यवहार को तो जान ही सकते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद भी कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनके जरिए भी स्वभाव को बखूबी जान सकते हैं. वह कुछ और नहीं व्यक्ति के सोने का तरीका है. व्यक्ति के सोने की स्टाइल कैसी है, यह उसके व्यवहार, स्वभाव और भविष्य के बारे में गहरा संकेत देता है. ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें- Personality Traits: आइंस्टीन जैसा है इन दो ब्लड ग्रुप वाले लोगों का दिमाग, आप भी जानें

यह भी पढ़ें- Personality Test: कौन सा मौसम है आपका पसंदीदा? जवाब बताएगा आपके गहरे राज

शरीर को ढक करने वाले लोग

अक्सर कुछ लोगों को शरीर ढक कर सोना पसंद होता है. ऐसे में यह धारणा है कि ये लोग अपने जीवन में बहुत संघर्ष करते हैं. लेकिन इन लोगों में हर मुश्किलों को निपटने की काबिलियत होती है. इसके अलावा, पूरी शरीर ढक कर सोने वाले लोग शर्मीले स्वभाव के होते हैं.

पीठ के बल सोने वाले लोग

कुछ लोगों को पीठ के बल सोना पसंद होता है. ऐसे लोग दोनों पैर को फैलाकर पीठ के बल लेट कर सोते हैं. ऐसे में यह माना जाता है कि ये लोग आजाद ख्याल के होते हैं. इन लोगों को आजादी के साथ जीवन जीना पसंद होता है. साथ ही यह भी मान्यता है कि इस तरह के लोग जीवन में बहुत तरक्की करते हैं. वहीं, कुछ लोग पीठ के बल दोनों पैर को क्रॉस बनाकर सोते हैं. ऐसे में ये लोग बहुत ही स्वार्थी किस्म के माने जाते हैं.

करवट लेकर सोने वाले लोग

कुछ लोगों को एक तरफ करवट लेकर सोना पसंद होता है. ऐसे में यह माना जाता है कि ये लोग आत्मविश्वास से लबरेज रहते हैं. किसी काम पूरे कॉन्फिडेंस के साथ करते हैं. इसके अलावा, ऐसे लोगों को कोई काम छिपाकर करना ही पसंद होता है. जब वह काम पूरा हो जाता है तो ही उजागर करते हैं.

हाथों को पीछे करके सोने वाले लोग

अक्सर कुछ लोगों को हाथ पीछे करके सोना पसंद होता है. ऐसे में यह माना जाता है कि ये लोग नई-नई चीजों को सीखने के इच्छुक रहते हैं. इन्हें नई जानकारी के बारे में जानना पसंद होता है. इसके अलावा, ये लोग अपने परिजनों को बहुत प्यार करते हैं.

शरीर को सिकोड़कर सोने वाले लोग

जो लोग शरीर को सिकोड़कर सोना पसंद करते हैं, वे लोग वास्तविक जीवन में बहुत डरपोक माने जाते हैं. यह माना जाता है कि ये लोग किसी भी अजनबी से बात करने में डरते हैं.

यह भी पढ़ें- Personality Test: जानिए कैसा होता है काले कपड़े पहनने वालों का व्यक्तिव

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel