Personality Test: क्या कभी आपने किसी की खामोशी में छुपे जज्बातों को पढ़ने की कोशिश की है शायद नहीं तो चलिये आज हम आपको बताएंगे कैसे आप होठाें के जरिये जान सकते हैं कि समाने वाले के मन में क्या चल रहा है.ऐसा माना जाता है हमारे होंठ सिर्फ मुस्कुराते नहीं ये हमारी सोच, भावनाओं और व्यवहार की चुपचाप कहानी कहते हैं.तो अगली बार जब आप आईने में खुद को देखें या किसी की मुस्कान में खो जाएं तो ध्यान दीजिए क्या उनके होंठ कुछ कह रहे हैं.
- पतले होंठ : ऐसे लोग आत्मनिर्भर, शांत और गहराई में सोचने वाले होते हैं. ये अक्सर अकेले रहना पसंद करते हैं और भीड़ से अलग अपनी दुनिया में खोए रहते हैं. कम बोलने वाले, लेकिन हर चीज को बहुत ध्यान से देखते और समझते हैं.
- मोटे होंठ : प्रेमपूर्ण, केयरिंग और दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार. ऐसे लोग रिश्तों को महत्व देते हैं और गहरे भावुक होते हैं.इनके भीतर एक मातृत्व या संरक्षक भावना छुपी होती है जो हर किसी के लिए नहीं दिखाई देती है.
- ऊपरी होंठ मोटा : इमोशनल होते हैं. अपनी भावनाएं छुपाकर नहीं रख पाते हैं. जो दिल में होता है वो ज़ुबान पर होता है.प्यार के मामले में अक्सर दिल से सोचते हैं दिमाग से नहीं.
- नीचला होंठ मोटा : जिंदगी को खुलकर जीने में विश्वास रखते हैं. इन्हें आजादी और एक्साइटमेंट चाहिए चाहे वो रिलेशनशिप हो या फिर करियर में हो.
Also Read : Personality Traits: इंटेलिजेंट और स्मार्ट महिलाओं में दिखाई देती हैं ये आदतें