30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Personality Traits: गोल चेहरे के मालिक होते हैं दयालु और संवेदनशील, जानिए अंडाकार चेहरे की खासियत

Personality Traits: अगर आप किसी भी व्यक्ति एक पर्सनालिटी के बारे में जानना चाहते हैं तो यह स्टोरी आपके लिए ही है. आज हम आपको चेहरे के आकार से किसी भी व्यक्ति का पर्सनालिटी कैसा होता है इसके बारे में बताने वाले हैं.

Personality Traits: क्या आप जानते हैं कि आपका चेहरा आपकी पर्सनालिटी के बारे में काफी कुछ बता सकता है? अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अलग-अलग चेहरे के आकर से उनके पर्सनालिटी के बारे में जान सकते हैं. फेस रीडिंग एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो आपके फेस का जो शेप होता है वह आपके ओरिजिनल पर्सनालिटी को और जीवन के प्रति आपके ओवरऑल नजरिये को दर्शाता है. यह बात तो हम सभी जानते हैं कि हर व्यक्ति के फेस का जो शेप होता है वह अलग होता है. आपके पास या तो राउंड, स्क्वायर, ओवल या फिर डायमंड शेप का चेहरा हो सकता है. वहीं, कई लोगों के पास ऐसा चेहरा भी होता है जिसके आकर का अंदाजा लगा पाना काफी कठिन हो जाता है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपके चेहरे का आकर आपके बारे में क्या कहता है.

राउंड फेस शेप

अगर आपका फेस राउंड शेप का है तो इसकी खासियत एक वाइड हेयरलाइन और कम्पलीट चीकबोन है. राउंड फेस शेप के जो लोग होते हैं उनकी खूबी होती है कि वे काफी दयालु और संवेदनशील होते हैं. ये खुद से पहले दूसरों को रखना पसंद करते हैं. इनकी सबसे बड़ी नेगेटिव पॉइंट है कि वे दूसरों को बहुत ज्यादा प्रायोरिटी देते हैं लेकिन सामने से उन्हें बराबर रेस्पॉन्स नहीं मिल पाता है. इस तरह की मेंटालिटी मादक लोगों को अपनी तरफ खींचती है. लेकिन, आप अपने पर्सनालिटी में यह सोचकर भी बदलाव ला सकते हैं कि आप बहुत ज्यादा देने वालों में से हैं और हमेशा दूसरों को खुद से ज्यादा प्रायोरिटी नहीं दे सकते हैं.

रेक्टेंगल फेस शेप

इस तरह के जो फेस शेप होते हैं उनमें माथे से लेकर ठुड्डी तक का शेप चौकोर होता है. इस तरह के फेस शेप वाले जो लोग होते हैं लॉजिकली और चीजों को अच्छी तरह से सोचने वाले हैं. इस तरह के लोग काफी अच्छे प्लानर्स होते हैं और अपने फीलिंग्स को जल्दी दूसरों के सामने नहीं रखते हैं. ये लोग रेगुलर बेसिस कर एक्ससरसाइज करते हैं और इन्हें अपने इंटर्नल स्ट्रेस की वजह से खुद से ही काफी ज्यादा जूझना पड़ता है.

Nail Shape Personality Test: आप के नाखूनों के आकार बताते हैं आप का व्यक्तिव, अभी लें ये अनोखा टेस्ट: Personality Traits: गोल चेहरे के मालिक होते हैं दयालु और संवेदनशील, जानिए अंडाकार चेहरे की खासियत

ओवल फेस शेप

जो ओवल शेप का चेहरा होता है वह देखने में चौड़ा और ज्यादा लंबा होता है. वहीं, चीकबोन्स तक जाते-जाते यह संकरा होता चला जाता है. कहने के लिए इस तरह के फेस शेप वाले व्यक्ति सभी अच्छी और सही बातें जानते हैं जिस वजह से यह दूसरों को कम्फर्टेबले फील करवा पाते हैं. इस तरह के लोगों का पूरा ध्यान सही बातों को कहने पर रहता है.

हार्ट फेस शेप

इस तरह के जो चेहरे होते हैं उनमें व्यक्ति का माथा चौड़ा और ठुड्डी के पास आते-आते वह संकरा होता चला जाता है. इस तरह के जो व्यक्ति होते हैं उनमें इनर स्ट्रेंथ काफी ज्यादा होती है. कई बार ये जिद्दी भी हो सकते हैं क्योंकि, इनका दिमाग भी काफी ज्यादा स्ट्रांग होता है. इनमें जो स्ट्रेंथ होती है वह स्टेमिना की वजह से नहीं होती है बल्कि, इनर स्ट्रेंथ की वजह से होती है. अगर इनके पास कोई टारगेट है तो ये बिना रुके उसके तरफ बढ़ते रहते हैं. वे काफी कुछ पहले से जानते हैं और कई बार काफी ज्यादा क्रिएटिव भी होते हैं.

Personality Development : अगर आप भी बनना चाहते हैं एक बेहतरीन पब्लिक स्पीकर, तो अभी फॉलो करें ये आसान टिप्स: Personality Traits: गोल चेहरे के मालिक होते हैं दयालु और संवेदनशील, जानिए अंडाकार चेहरे की खासियत

स्क्वायर फेस शेप

इस तरह के जो फेस शेप होते हैं उनकी खासियत एक वाइड हेयरलाइन के साथ शार्प जो लाइन होती है. इस तरह फेस शेप वाले लोग काफी बड़े टास्क आसानी से हैंडल कर सकते हैं क्योंकि इनमें स्टेमिना और सहनशक्ति काफी ज्यादा होती है.

Saurabh Poddar
Saurabh Poddar
Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel