Potato Face Pack For Instant Glow: अगर आपकी त्वचा थकी-थकी, मुरझाई हुई या बेजान लग रही है और आपको नेचुरल ग्लो चाहिए तो आपकी रसोई में रखा साधारण सा आलू आपकी खूबसूरती को निखार सकता है.जी हां आलू ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि यह त्वचा को साफ, टाइट और निखारने की शक्ति भी रखता है. इसमें मौजूद प्राकृतिक एंजाइम्स और विटामिन सी त्वचा से टैनिंग हटाने, दाग-धब्बों को कम करने और इंस्टेंट ब्राइटनेस देने में बेहद कारगर हैं.
इंस्टेंट ग्लो के लिए आलू फेस पैक
सामग्री
- 1 छोटा कच्चा आलू (छिला हुआ)
- 1 चमच शहद (ग्लो और नमी के लिए)
- 1 चमच नींबू का रस (ऐच्छिक – त्वचा को उजला करता है, संवेदनशील त्वचा पर न लगाएं)
- कुछ बूंदें गुलाब जल (ऐच्छिक – ताजगी के लिए)
बनाने की विधि
- आलू को कद्दूकस कर लें या मिक्सी में पीस लें.
- उसका रस छान लें (कपड़े या छलनी से).
- अब आलू के रस में मिलाएं.
- 1 चमच शहद
- 1 चमच नींबू का रस (अगर त्वचा संवेदनशील हो तो न डालें)
- कुछ बूंदें गुलाब जल (अगर हो तो)
- इस मिश्रण को रुई या ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं.
- इसे 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें.
- ठंडे पानी से धो लें और चेहरा हल्के से थपथपाकर सुखाएं.
- इसके बाद हल्का मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं.
फायदे
- आलू: त्वचा की रंगत निखारता है और दाग-धब्बों को कम करता है.
- शहद: त्वचा को मुलायम और हाइड्रेटेड रखता है.
- नींबू: त्वचा को प्राकृतिक रूप से उजला करता है.
- गुलाब जल: ठंडक और ताजगी देता है.
Also Read : Cooling Face Packs For Summer: गर्मियों में आपकी स्किन रहेगी कूल-कूल,बस आजमाएं ये नेचुरल फेस पैक
Also Read :Natural Skin Care: महंगे प्रोडक्ट्स को कहें बाय-बाय, गुलाब जल से पाएं निखरी त्वचा
Also Read : Natural Glowing Skin: केमिकल प्रोडक्ट्स को कहें ना,घरेलू नुस्खों से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन
Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल
अस्वीकरण: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है. कृपया किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से सलाह लें.