21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Premanand Ji Maharaj: बच्चों की कैसी होनी चाहिए दिनचर्या ? प्रेमानंद जी महाराज ने कही ये बातें

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज ने अपने सत्संग के दौरान बच्चों की दिचर्या कैसी होनी चाहिए इस पर विस्तृत जानकारी दी.

Premanand Ji Maharaj: किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए और एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए सही दिनचर्या का पालन करना बहुत जरुरी है. इसलिए माता-पिता को अपने बच्चों को बचपन से ही ऐसी दिनचर्या का पालन करना सीखना चाहिए. प्रेमानंद जी महाराज ने अपने सत्संग के दौरान बच्चों की दिचर्या कैसी होनी चाहिए इस पर विस्तृत जानकारी दी. आइये हम आपको बताएंगे की प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार आपके बच्चों की दिनचर्या कैसी होनी चाहिए.

ब्रह्ममुहूर्त में उठे

प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार ब्रह्ममुहूर्त में उठना सबसे लाभकारी होता है. सुबह उठने के बाद सबसे पहले भगवान का नाम लें धरती को नमन करें और अपने से बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त करें. इसके बाद रात का रखा हुआ पानी पियें और थोड़ी देर के लिए टहलें. फिर स्नान करने के बाद 30 मिनट का समय योगासन और प्राणायाम करें. जिसमें सूर्य नमस्कार और अनुलोम-विलोम को शामिल किया जा सकता है. इसके बाद बच्चों को पढ़ाई के लिए बैठाना चाहिए और जो पहले पढ़ाया गया है उसका रिविजन करना चाहिए. इस समय वातावरण बहुत शांत और शुद्ध होता है जिससे बच्चों को पढ़ाई अच्छी तरह से याद रहती है और उनकी एकाग्रता बढ़ती है.

ऐसा हो आहार

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि बच्चों को पिज्जा, सैंडविच, चाउमीन जैसी चीजें नहीं खिलानी चाहिए. ऐसे भोजन आंतों को कमजोर करते हैं और बुद्धि भी खराब करते हैं. इसलिए बच्चों के आहार में घर की पौष्टिक चीजें को ही शामिल करें.

रात्रि में प्रार्थना करें

रात्रि में 10 बजे बच्चों को सोने के लिए सबसे उपयुक्त समय है. सोने से पहले भगवान का नाम लेने से मानसिक शांति मिलती है. प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार रात्रि में भगवान का नाम लेकर सोने से बच्चों को अच्छे सपने आते हैं और उनका मन शांत रहता है,जो उनके अंदरूनी विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: व्यक्ति को मृत्यु समय में किस बात का होता है एहसास? प्रेमानंद जी महाराज ने बताया

यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: समलैंगिक संबंध पर प्रेमानंद जी महाराज ने कह दी बड़ी, मां-बाप को जरूर सुननी चाहिए

इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel