Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बहुत लालायित रहते हैं. हर दिन सोशल मीडिया में महाराज की वीडियो वायरल रहती है. वह अपने सत्संग में लोगों को गलत रास्तों को छोड़कर आध्यात्मिक और सन्मार्ग पर चलने की उपदेश देते हैं. प्रेमानंद जी महाराज राधारानी और भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्त हैं. उनके पास भक्त अपनी तमाम परेशानियों को लेकर आते हैं. सत्संग के दौरान श्रद्धालु जीवन की तमाम उलझनों और सांसारिक मोह माया से जुड़े सवाल पूछते हैं, जिसका प्रेमानंद जी तर्कसंगत जवाब देते हैं. ऐसे में हाल में ही, एक भक्त ने महाराज जी से कलयुग के बारे में सवाल पूछा. जिस पर प्रेमानंद महाराज ने ऐसा जवाब दे दिया, जिसे सुनकर आप हो जाएंगे दंग. तो आइए जानते हैं, इस विषय पर उन्होंने क्या बोला.
यह भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: क्या पति को बताना चाहिए अपना पुराना प्यार? प्रेमानंद जी महाराज ने दी ये सलाह
ऐसा होगा कलयुग
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा, कलयुग में जिसके पास धन होगा, उसी को महान माना जाएगा. साथ ही सभी लोग भी उसी को बड़ा आदमी मानेंगे. महाराज जी कहते है की जिस व्यक्ति के पास धन नहीं होता उसके पास को नहीं टिकता हैं. हर लोगों को धनवान व्यक्ति की जरूरत होती हैं. साथ ही जिसके पास धन होता है, जिसके पास पावर होता है, लोग उसे ही अधिक महत्व देते है और उनका सम्मान करते हैं.
महाराज जी ने कहा – कलयुग में क्या होगा?
पहले लड़की और लड़कों की कुंडली देखी जाती थी, लेकिन ये कलयुग में ऐसा नहीं होगा. युवक-युवती के पसंद से ही शादी होगा कोई जाति और धर्म नहीं देखा जाएगा. साथ ही जो व्यक्ति जितना गंदा व्यवहार करेगा, उसे उतना ही अच्छा माना जाएगा. कलयुग में किसी के जीवन में सच्चाई नहीं रहेगी, हर तरफ झूठ ही झूठ रहेगा. जो जितना छल-कपट कर लें वो उतना कुशल माना जाएगा.
यह भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी आयु के बारे में कही बड़ी बात, बताया कितनी होगी उम्र?