Rainy Insect Remedy: बारिश के मौसम में सिर्फ पानी और कीचड़ से ही हम परेशान नहीं रहते हैं. इन दिनों में अगर कोई एक चीज हमें और भी परेशान करती है वह है बारिश के कीड़े. बारिश के इन दिनों में कुछ उड़ने वाले तो कुछ रेंगने वाले कीड़ों से पूरा घर भर जाता है. ये घर के हर कोने और हर हिस्से में छिपे रहते हैं और हफ्तों तक यहीं दिखाई देते हैं. अगर आप भी बारिश के दिनों में दिखाई देने वाले इन कीड़ों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप इन कीड़ों से काफी आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं.
लौंग के पानी का इस्तेमाल
अगर आप बारिश के दिनों में घर पर कब्जा करने वाले इन कीड़ों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में सबसे पहले एक बर्तन में पानी भर लें और इसमें लौंग की कलियों को डालकर उबाल लें. जब पानी का रंग बदलने लगे तो इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें और अच्छे से मिक्स कर लें. अब आपको इसे एक स्प्रे करने वाली बोतल में डाल लेना है और इसमें कुछ तेज पत्तों को भी डाल देना है. अब आपको इस स्प्रे को कीड़ों पर छिड़क देना है.
ये भी पढ़ें: Lizard Repellent: कमरे में छिपकली देखते ही डर से छूट जाता है पसीना? इस तरह पाएं छुटकारा
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: आटे से निकल रहे सफेद कीड़े? घबराएं नहीं, इस तरह पाएं छुटकारा
वाइट विनेगर का इस्तेमाल
अगर आप इन बरसाती कीड़ों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो वाइट विनेगर भी आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. आपको इसे एक स्प्रे बोतल में डालकर उन जगहों पर छिड़क देना है जहां पर कीड़े छिपे हुए हैं या फिर दिखाई दे रहे हैं. इसमें से आने वाली गंध इतनी तेज होती है कि कीड़े इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और वहां से भाग जाते हैं.
कीड़ों को भगाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल
अगर आप कीड़ों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो लहसुन भी आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. आपको सबसे पहले लहसुन की कुछ कलियों को ले लेना है और इसे अच्छे से पीस लेना है. अब आपको इसे थोड़े से पानी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है. इसे एक बोतल में डालकर स्प्रे करने से आपको कीड़ों और मच्छरों से छुटकारा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: चावल के डब्बे में दिख रहे घुन और कीड़े? फेंके नहीं, यहां जानें छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय