27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Relationship Tips: इन 5 सवालों से करें हैप्पी मैरिड लाइफ की शुरुआत

Relationship Tips: शादी हर किसी के जीवन का सबसे अनमोल हिस्सा होता है, ये एक दूसरे के साथ बने रिश्ते को प्रेम के बंधन में बंधने का दिन होता है. लेकिन, इसके लिए सबसे जरूरी होता है आपसी मेल. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में शादी से पहले अपने पार्टनर से ऐसे 5 सवाल पूछने के बारे में बताने जा रहें हैं, जिससे आपका वैवाहिक जीवन खुशी-खुशी बीतेगा.

Relationship Tips: शादी हर किसी के लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है. ये सिर्फ दो लोगों का नहीं, बल्कि दो परिवारों का भी मिलन होता है. एक सफल वैवाहिक जीवन के लिए जरूरी होता है कि आप और आपके पार्टनर के बीच आपसी मेल, प्यार और भरोसा हो. शादी से पहले अपने पार्टनर से खुल कर बात करने से आपसी समझ से फैसला लिया जाता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में शादी से पहले इन 5 सवाल को अपने पार्टनर से पूछने के बारे में बताने जा रहें है, जिससे आप शादी के बाद एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी सकते हैं. 

करियर के बारे में सवाल करें 

शादी के बाद कई लोग अपने करियर और पढ़ाई को आगे बढ़ाना चाहते हैं, कुछ लोग विदेश जाकर नए जॉब की तलाश करते हैं. इसके लिए आप अपने पार्टनर से इन सभी विषयों पर आपसी समझ और पहले से जानकारी होना बहुत जरूरी है, क्योंकि बाद में इससे किसी भी तरह की गलतफहमी न हो. 

परिवार के साथ रहना चाहता है या अलग

शादी के बाद लाइफ केवल दो लोगों के बीच नहीं रहता, बल्कि ये जीवन पूरे परिवार से जुड़ जाता है. इसलिए आपको शादी से पहले से ये जानना जरूरी है कि आपका जीवनसाथी सारे परिवार के साथ रहना चाहता है या अलग. 

पैसों को लेकर क्या सोच है

पैसे को लेकर झगड़ा होना, बहुत बार रिश्तों में तनाव की वजह बन जाती हैं. इसलिए सबसे जरूरी है कि आप दोनों अपनी-अपनी आर्थिक स्थिति, कमाई, खर्च करने की आदतें और भविष्य की प्लानिंग के बारे में बात करें. 

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: लड़की के दिल तक पहुंचेगा आपके प्यार का इजहार, अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स 

पसंद और नापसंद को जानें 

शादी के पहले सबसे जरूरी होता है, अपने पार्टनर के बारे में सब कुछ पता होना कि उससे क्या पसंद है? ये सब जानकर आप अपने पार्टनर के बारे में हर कुछ अच्छे से पता कर सकते हैं.

आजादी कितनी है  

हर व्यक्ति की अपनी कुछ व्यक्तिगत आजादी होती हैं और शादी के बाद भी ये आजादी बनी रहना बहुत जरूरी है. ऐसा करने से आप दोनों को अपनी अलग पहचान मिलती हैं. आप उनसे पूछ सकते हैं कि दोस्त-यारों से मिलने-जुलने में कितनी आजादी मिलेगी, सोशल मीडिया पर क्या शेयर होगा और क्या नहीं, घर-परिवार के फैसलों में कितना स्थान मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: रिश्ते में जहर घोलने का काम करती हैं पार्टनर की ये आदतें, प्यार में पड़ने से पहले जरूर कर लें चेक

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel