25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Relationship Tips: प्यार, मोहब्बत और इश्क एक नहीं, तीनों में है बड़े अंतर, जानें मतलब

Relationship Tips: कुछ लोग कहते हैं कि प्यार करते हैं, कुछ लोग मोहब्बत और कुछ लोग इश्क. एक से लगने वाले तीनों शब्दों का वास्तविक अर्थ प्रेम ही होता है. लेकिन इन तीनों शब्दों में बड़े अंतर होते हैं.

Relationship Tips: प्यार, मोहब्बत और इश्क तीनों शब्द का वास्तविक अर्थ प्रेम ही होता है. लेकिन तीनों शब्दों की गहराई में जाए तो बड़ा अंतर निकल के सामने आता है. एक समान लगने वाले तीनों शब्दों में की भावनाएं तो अलग होती ही हैं. साथ ही इनके अर्थ और प्रभाव की स्थिति भी अलग होती है. ऐसे में आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि एक से लगने वाले शब्द प्यार, मोहब्बत और इश्क में क्या अंतर होता है.

प्यार

प्यार एक सामान्य शब्द है, जो कि आपसी सम्मान, समझ और विश्वास पर आधारित होता है. प्यार में व्यक्ति सहानुभूति का एहसास करता है. प्यार किसी भी व्यक्ति, रिश्तेदार, दोस्त और खास व्यक्ति के लिए हो सकता है. प्यार में शांति, सामंजस्य और संतुलन की स्थिति होती है. प्यार में समझदारी और तर्क ज्यादा होता है. बच्चों के लिए माता-पिता का प्यार, दोस्तों के बीच आपसी प्यार और किसी शख्स के लिए सामान्य प्रेम की स्थिति प्यार माना जाता है.

मोहब्बत

प्यार का गहरा और विशेष रूप मोहब्बत होता है. इसमें एक-दूसरे के प्रति प्यार की अपेक्षा ज्यादा आकर्षण होता है और भावनाएं भी गहरी होती हैं. मोहब्बत में किसी व्यक्ति के लिए आकर्षण और सहानुभूति का एहसास थोड़ा ज्यादा हो जाता है. मोहब्बत शब्द को ज्यादातर रोमांटिक रिलेशनशिप में इस्तेमाल किया जा सकता है. जब कोई शख्स किसी एक शख्स के लिए थोड़ा ज्यादा रोमांटिक हो जाता है या उसके प्रति सामान्य से ज्यादा गहरी भावनाएं रखता है तो कहा जाता है कि वह शख्स दूसरे शख्स से मोहब्बत करता है. प्रेमी-प्रेमिका के रिश्ते को मोहब्बत कहा जा सकता है.

इश्क

प्यार और मोहब्बत से ज्यादा गहरा इश्क होता है. इश्क में शख्स दूसरे के प्रति जुनूनी हो जाता है. इसमें इंसान दूसरे के प्रति पूरी तरह से समर्पित हो जाता है. यह अक्सर समझ और तर्क से परे होता है. यह पूरी तरह से समर्पण और दीवानगी पर आधारित होता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि जो इंसान किसी एक शख्स को पूरी तरह से अपनी जिंदगी समर्पित कर दे और जिस पर रोक टोक का कोई असर न हो तो वह प्यार या मोहब्बत नहीं करता है. वह इश्क करता है.

सामान्य भाषा में अगर कहे तो प्यार सीधा, सरल और आम होता है. इसमें किसी एक शख्स के प्रति आसक्ति कम होती है. मोहब्बत, प्यार से थोड़ा बढ़कर होता है. इसमें किसी एक शख्स के प्रति आसक्ति थोड़ी बढ़ जाती है. इसमें प्यार से थोड़ा ज्यादा गहराई होती है. वहीं इश्क की बात करें तो इसमें शख्स किसी एक शख्स में डूब जाता है. इसमें शख्स किसी हद यानी सीमा में नहीं बंधता है. यह जब भी होता है बेहद होता है. इश्क में इंसान दीवाना हो जाता है.

यह भी पढ़ें- Relationship Tips: रिश्ते में दीमक का काम करती हैं ये 5 गलतियां, नफरत में बदल जाता है प्यार

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel