Relationship Tips: शादी से पहले का समय हर लड़की के लिए बेहद खास होता है. यह वह दौर होता है जब वह अपने होने वाले जीवनसाथी को जानने-समझने की कोशिश करती है और रिश्ते की बुनियाद मजबूत करने के लिए अपना सब कुछ लगा देती है. लेकिन इसी उत्साह और उम्मीदों में कई बार कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो रिश्ते में दूरियां पैदा कर सकती हैं. मनोवैज्ञानिकों की मानें तो अगर इन बातों पर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो रिश्ते की शुरुआत में ही तनाव की स्थिति बन सकती है. आइए जानते हैं वह कौन कौन सी गलतियां हैं जो शादी से पहले अधिकतर लड़कियां जाने अनजाने में कर बैठती हैं
पारदर्शिता के चक्कर में बहुत जल्दी जरूरत से ज्यादा खुल जाना
किसी भी रिश्ते में पारदर्शिता जरूरी है. शादी से पहले लड़का और लड़की दोनों एक दूसरे के लिए अनजान रहते हैं. एक दूसरे को जानने की चाहत और पारदर्शिता की चलते कई बार लड़कियां अपने होने वाले पार्टनर को बहुत जल्दी अपनी हर बात और निजी अनुभव शेयर करना लगती हैं. ऐसा करना कई बार भारी पड़ सकता है. इससे सामने वाला आपको कमजोर या जरूरत से ज्यादा इमोशनल समझ सकता है, जो भविष्य में रिश्ते पर असर डाल सकता है.
Also Read: Research: अब बिना बायोप्सी भी पता चल सकेगा कैंसर है या नहीं, वैज्ञानिकों ने खोजा नया तरीका
पार्टनर को बदलने की कोशिश करना
कोई भी इंसान इस दुनिया में परफेक्ट बनकर नहीं आया है. ऐसे में हर किसी का एक नेगेटिव और पॉजिटिव पक्ष होना लाजमी है. एक दूसरे को जानने समझने के दौरान जब लड़कियों को अपने होने वाले पार्टनर की कुछ बुरी आदत या व्यवहार का पता चलता है तो वह उसे बदलने की कोशिश लग जाती हैं. कई बार ऐसा करने से सामने वाले को बुरा भी लग सकता है और वह धीरे धीरे आपसे दूर हो जाएगा. रिश्ते की शुरुआत में स्वीकार्यता ज्यादा जरूरी है, न कि बदलाव की जिद.
अपने डर और शंकाओं को छुपाना
शादी से पहले कई लड़कियां अपनी असुरक्षा, डर या शंकाओं को खुलकर नहीं बतातीं. वे सोचती हैं कि ऐसा करने से पार्टनर गलत न समझे. लेकिन ऐसे करने से रिश्ते में गलतफहमियां और अविश्वास बढ़ जाता है.
हर बात पर सहमत होना
रिश्ता मजबूत बनाने की चाह में कुछ लड़कियां हर बात पर ‘हां’ कहने लगती हैं, चाहे वे अंदर से सहमत हो या न हों. इससे वे खुद को अनदेखा करने लगती हैं और पार्टनर को लगता है कि आपकी कोई अपनी राय ही नहीं है. इससे आत्मसम्मान और रिश्ते की बराबरी पर असर पड़ सकता है.
परिवार और दोस्तों की अनदेखी करना
अक्सर शादी की तैयारियों और पार्टनर से मिलने-जुलने में लड़कियां अपने परिवार और दोस्तों को समय देना कम कर देती हैं. यह एक बड़ी गलती हो सकती है क्योंकि ये रिश्ते भी उतने ही जरूरी हैं. शादी के बाद भी आपके अपने रिश्तों का सम्मान बनाए रखना आपकी पहचान को मजबूत करता है.
Also Read: Numerology: इस मूलांक की महिलाएं पति के लिए होती हैं ‘कुबेर की चाबी’ के समान