Relationship Tips: आज के समय में हर लड़का रिश्ते में सच्चे प्यार की तलाश में भटकते रहते हैं. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि लड़कियां गुड बॉय टाइप वाले लड़के को छोड़ देती हैं. यानी ऐसे लड़के जो रिश्ते को ईमानदारी और विनम्रता से निभाते हैं उन्हें बहुत जल्दी धोखा मिल जाता है. इस बात का खुलासा कई रिपोर्ट्स ने भी किया. आज हम उसी स्टडीज के माध्यम से इसके कारण को बताएंगे, साथ ही यह भी बताएंगे कि वैसे लड़के क्या करें.
अपनी जरूरतों को पूरी तरह दबा देते हैं गुड बॉय टाइप वाले लड़के
हेरोल्ड और मिलहौसेन (1999), गुएल्फ विश्वविद्यालय द्वारा अध्ययन में पाया गया कि कई “गुड बॉय” लड़कों में एक अंतर्निहित असुरक्षा होती है. इसी वजह से कई बार वे रिश्ते में अपनी जरूरतों को पूरी तरह दबा देते हैं. ऐसे में वे ‘ओवर प्लेजिंग’ यानी जरूरत से ज्यादा खुश करने की कोशिश करते हैं. इससे लड़की को लगने लगता है कि सामने वाला व्यक्ति अपनी असल पहचान नहीं दिखा रहा.
रोमांच, रहस्य और आत्मविश्वास की ओर अट्रैक्ट होती है लड़कियां
2013 में अमेरिकी मीडिया संगठन साइकोलॉजी टुडे ने एक सर्वे किया था. जिसमें पता चला था कि कई युवा महिलाएं रोमांच, रहस्य और आत्मविश्वास से भरे हुए लड़के की तरफ अधिक आकर्षित होती है. जो अक्सर बैड ब्यॉज में दिखता है. जबकि गुड बॉय टाइप लड़के ज्यादा प्रेडिक्टेबल लगते हैं. ऐसे में एक समय बाद थ्रिल की कमी महसूस होने लगती है.
Also Read: Lizard Repellent: कमरे में छिपकली देखते ही डर से छूट जाता है पसीना? इस तरह पाएं छुटकारा
टकराव से बचते हैं गुड बॉय टाइप वाले लड़के
डॉ. रॉबर्ट ग्लोवर की लोकप्रिय किताब “No More Mr. Nice Guy” के शोध में पता चला है कि ‘नाइस गाइ’ वाले लड़के अक्सर टकराव से बचते हैं. उन्हें लगता है कि टकराव से मामला बिगड़ जाता है. ऐसे में वे अपनी भावनाएं जाहिर करने से डरते हैं. वे हर समय पार्टनर को खुश रखने की कोशिश करते हैं, भले ही उसे अपनी आत्म-सम्मान से क्यों न समझौता करना पड़े. उस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस तरह के लड़कों को लड़कियां नीडी समझने लगती है.
गहरे कनेक्शन की कमी
2011 में प्रकाशित जर्नल ऑफ सोशल एंड पर्सनल रिलेशनशिप के अध्ययन में कहा गया कि भावनात्मक कनेक्शन सिर्फ अच्छे व्यवहार से नहीं बनता, बल्कि खुलापन और मतभेद से भी बनता है. गुड बॉय टाइप लड़के अक्सर टकराव से बचते हैं, जिससे बातचीत सतही रह जाती है.
किन किन चीजों से रिश्ते होते हैं मजबूत
- अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं तो अपनी बात और भावनाओं को स्पष्ट रूप से रखें
- जरूरत से ज्यादा खुशी देने से बचें
- अगर किसी चीज पर आप दोनों के बीच में बहस हो भी जाए तो अपनी बातों को खुलकर कहें. याद रखें कि स्वस्थ बहस रिश्ते को मजबूत बनाती है
- अपनी सीमाएं तय करना जरूरी है. खुद के आत्म-सम्मान ठेस पहुंचाकर किसी का प्यार पाना ठीक नहीं
- खुद को प्राथमिकता देना सीखें, ताकि सामने वाला भी आपको प्राथमिकता दें.