22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑफिस और रिश्ते के बीच न आए दूरी, ये 7 आदतें आपकी लव लाइफ को हमेशा रखेगी जवां

Relationship Tips: आज के व्यस्त शेड्यूल में कामकाजी कपल्स के लिए प्यार और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बना पाना चुनौती बन गया है. जानिए कुछ आसान टिप्स जो आपके रिश्ते में मिठास घोल सकते हैं और पार्टनर के साथ बॉन्ड को और भी मजबूत बना सकते हैं.

Relationship Tips: आज के बिजी शिड्यूल में कामकाजी कपल्स करियर बनाने के धुन में अपने पार्टनर के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं. नतीजा ये हो रहा है कि कई बार रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच जाता है. क्योंकि ऑफिस और घर के काम के कारण समय की कमी और थकान एक दूसरे के बीच दूरियां बढ़ा देता है. लेकिन क्या वास्तव में लव लाइफ को करियर के साथ बैलेंस करना मुश्किल है? तो जवाब है बिल्कुल नहीं. आपके छोटे छोटे कदम आपकी लव लाइफ में मिठास घोल सकता है. इससे न सिर्फ आपका रिश्ता मजबूत होगा बल्कि यह कदम आपके पार्टनर को स्पेशल फील करायेगा.

क्वालिटी टाइम पर दें ध्यान

ऑफिस में आपका चाहे आपका कितना भी बिजी शेड्यूल क्यों न हो काम के बाद एक दूसरे के लिए थोड़ा टाइम जरूर निकालें. चाहे वो चाय के बहाने एक दूसरे से मिलना हो या फिर फोन पर 10-15 मिनट एक दूसरे से बात करना. आपका यह छोटा सा समय रिश्ते में बड़ा बदलाव ला सकता है. इससे आप दोनों एतक दूसरे से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए रहेंगे.

Also Read: Potato Balls: बारिश हो या शाम की भूख, घर पर आसानी से बनाएं ये क्रिस्पी पोटैटो बॉल्स 

वीकेंड्स को बनाएं स्पेशल

सप्ताह में कम से कम एक दिन ऐसा जरूर तय करें जब आप दोनों सिर्फ एक-दूसरे के साथ अधिक वक्त बिता सकें. चाहे वो मूवी डेट हो या फिर लॉन्ग ड्राइव जाना.

डिजिटल डिटॉक्स अपनाएं

फोन, लैपटॉप और सोशल मीडिया आप दोनों की दूरियां बढ़ा सकती है. इसलिए जब आप साथ हों, तो पूरी तरह एक दूसरे के लिए ही समय दें. कुछ घंटों का डिजिटल ब्रेक आपके रिश्ते में ताजगी ला सकता है.

एक-दूसरे की प्रोफेशनल लाइफ को समझें

सिर्फ भावनात्मक ही नहीं, प्रोफेशनल सपोर्ट भी बेहद जरूरी है. अगर पार्टनर का ऑफिस स्ट्रेस समझेंगे और सपोर्ट करेंगे, तो वे भी आपके लिए उतना ही केयरिंग बनेंगे.

सरप्राइज और छोटे गिफ्ट्स न भूलें

बीच बीच में छोटे छोटे सरप्राइज भेंट करना आपके रिश्ते को गहरा कर सकता है. चाहे आप उन्हें फिजकर रूप से भेंट करें या फिर उनके पते पर डिलिवर कर दें. इससे आपके पार्टनर को एहसास होगा आप आज भी अपने रिश्ते को स्पेशल मानते हैं.

फिजिकल इंटिमेसी को बनाए रखें

थकान और तनाव के चलते कई बार फिजिकल क्लोजनेस कम हो जाती है, लेकिन यह रिश्ते की एक जरूरी कड़ी है. रोमांस सिर्फ बेडरूम तक ही सीमित न रखें, बल्कि प्यार भरे स्पर्श, गले लगाना, हाथ पकड़ना, ये सब आपके रिश्ते को मजबूती देते हैं.

एक-दूसरे को स्पेस देना भी जरूरी है

24×7 कभी भी पॉसिबल नहीं होता लेकिन ऑफिस टेंशन और घर के कामकाज के बीच एक दूसरे को स्पेस देना जरूरी है. याद रखें कि रिलेशनशिप का मतलब कतई यह नहीं है कि आप उनके हर चीज में टांग अड़ाएं. कई बार ऐसा होता है पार्टनर अकेले या दोस्तों के साथ समय बीताना पसंद करता है. आप उनकी भावनाओं को समझें, इससे आप दोनों बेहतर तरीके से रिलैक्स होकर दोबारा एक-दूसरे के करीब आ सकेंगे.

Also Read: Kitchen Tips: अब बाजार से कटहल कटवाना छोड़ें, घर पर बिना हाथ खराब किए ऐसे काटें

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel