Relationship Tips: दफ्तर पर काम करने वाला इंसान आज अपना ज्यादातर वक्त ऑफिस में ही बीताता है. इस दौरान किसी कलीग के प्रति आकर्षण होना आम बात है. साथ काम करते-करते एक दूसरे के प्रति भावनाएं गहराने लगता है और यही रिश्ता बाद में प्यार में बदल जाता है. साथ काम करने में भले ही अच्छा लगे लेकिन अपने काम और ऑफिस के माहौल को संभालना एक बड़ी चुनौती बन जाता है. ऐसे में जरूरी है कि आप इस रिश्ते को समझदारी और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाएं ताकि ना आपका प्यार और प्रोफेशन दोनों प्रभावित न हों.
ऑफिस रोमांस को हैंडल करने के स्मार्ट टिप्स (How to Handle Love at Work)
रिश्ते को लेकर दोनों की सोच एक जैसी हो
ऑफिस में प्यार की शुरुआत अक्सर बिना प्लानिंग के होती है. लेकिन जैसे ही दोनों के बीच फीलिंग गहराने लगे तो आपसी बातचीत कर यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे इस रिश्ते को कहां ले जाना चाहते हैं. बातचीत का समय और जगह बांध लें तो ज्यादा बेहतर होगा. यह भी क्लियर करें कि यह सिर्फ एक आकर्षण है या भविष्य के लिए भी कोई योजना है.
प्रोफेशनलिज्म में कोई समझौता न करें
आपका रिश्ता जितना भी मजबूत हो, ऑफिस में दोनों को प्रोफेशनल रहना बेहद जरूरी है. काम के दौरान निजी बातों से बचें और व्यवहार में पक्षपात न दिखने दें, वरना बाकी कलीग्स के लिए गलत संदेश जा सकता है.
सीक्रेट रिलेशनशिप से बचें
अगर आपकी कंपनी की पॉलिसी रिलेशनशिप को लेकर पारदर्शिता की मांग करती है, तो सही समय पर एचआर को सूचित कर लें तो बेहतर रहेगा. इससे भविष्य में आप दोनों पर कोई उंगली नहीं उठेगा.
निजी और पेशेवर जीवन को अलग-अलग रखें
ऑफिस के बाहर रिश्ता जैसा भी हो, लेकिन ऑफिस में दोनों को सामान्य कलीग की तरह व्यवहार करना चाहिए. इससे आपकी छवि बनी रहेगी और काम पर असर नहीं पड़ेगा.
झगड़े ऑफिस में ना लाएं
किसी भी रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन निजी झगड़ों को ऑफिस में डिस्कस करना कहीं से भी समझदारी नहीं है. इससे आप दोनों का काम प्रभावित होगा. अपने इमोशन्स को कंट्रोल करना सीखें.
बॉस या सीनियर से रिश्ते में हैं तो और ज्यादा सतर्क रहें
अगर आपके पार्टनर ऑफिस में आपका सीनियर या बॉस हैं, तो रिश्ता और भी ज्यादा संवेदनशील हो जाता है. इस स्थिति में पक्षपात, प्रमोशन या असाइनमेंट्स को लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं. इसलिए पारदर्शिता और दूरी बनाए रखना जरूरी है.
ब्रेकअप की स्थिति में खुद को संभालें
अगर रिश्ता किसी वजह से खत्म हो जाए, तो ऑफिस में प्रोफेशनल रवैया बनाए रखें. सहकर्मी के रूप में काम करना जारी रखें और अपने व्यवहार से ऑफिस का माहौल खराब ना होने दें.
Also Read: महंगी दवाओं को कहें अलविदा! हर दिन इसे खा लें, 6 समस्याओं से मिलेगी निजात, मर्दों के लिए है रामबाण