26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटा सा नोट, मीठा सा मैसेज-प्यार जताने के आसान तरीके

Relationship Tips: बदलते दौर में सबको अपनी बात कहनी है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं बनना चाहता है. सॉरी कहने में ईगो आड़े आ जाता है और धीरे-धीरे प्यार की जगह मनमुटाव ले लेता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता लंबे वक्त तक मजबूत बना रहे और आपके बीच की दूरियां मिट जाएं, तो आपको थोड़ी कोशिश करनी होगी.

Relationship Tips: आज के दौर में रिश्तों की परिभाषा बदलती जा रही है. अब लोग शादी से ज्यादा भावनात्मक जुड़ाव और आजादी को महत्व देने लगे हैं. कई लोग सिचुएशनशिप या लिव-इन रिलेशनशिप में रहना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह रिश्ता कम जटिल होता है. वहीं जो लोग शादी करते भी हैं, उनके लिए रिश्ता निभाना आसान नहीं रह गया है. वजह साफ है- अब लोग समझौता करना नहीं चाहते हैं. बदलते दौर में सबको अपनी बात कहनी है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं बनना चाहता है. सॉरी कहने में ईगो आड़े आ जाता है और धीरे-धीरे प्यार की जगह मनमुटाव ले लेता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता लंबे वक्त तक मजबूत बना रहे और आपके बीच की दूरियां मिट जाएं, तो आपको थोड़ी कोशिश करनी होगी. यहां हम कुछ ऐसे सुझाव देने जा रहे हैं जो आपके रिश्ते में फिर से मिठास भर सकते हैं और उसे पहले से भी ज्यादा मजबूत बना सकते हैं.

पार्टनर के लिए करें सरप्राइज प्लान

अगर रिश्ते को गहरा और मजबूत बनाना है, तो रोजमर्रा की छोटी-छोटी बातों में खुशी ढूंढनी होगी. प्यार भरे शब्द, अचानक मिलने वाला सरप्राइज या एक सच्ची तारीफ दिलों को करीब लाती है. जब पार्टनर ऑफिस जाए, तो उसके लिए एक छोटा सा नोट या मीठा सा मैसेज छोड़ दें. ऐसी छोटी पहलें रिश्ते में नई ऊर्जा भर देती हैं और प्यार को ताजगी देती हैं.

यह भी पढ़ें- कामकाजी कपल्स के लिए रिश्ते को संजोने के उपाय, ख्याल नहीं किया तो पड़ जाएंगी दरारे

यह भी पढ़ें- क्या आपका पार्टनर अब बदल गया है? ये 3 बातें करेंगे खुलासा

पार्टनर पर पूरी तरह से करें भरोसा

एक सफल शादी की नींव भरोसे पर टिकी होती है. जब आप एक-दूसरे पर दिल से विश्वास करते हैं, तो रिश्ता मजबूती से आगे बढ़ता है. लेकिन शक, झूठ और धोखा इस नींव को हिला सकते हैं. इसलिए अपने पार्टनर के साथ ईमानदार रहें, उनके भरोसे की कद्र करें और उसे कभी टूटने न दें. सच्चा भरोसा ही दो दिलों को लंबे समय तक जोड़े रखता है.

भावनाओं का सम्मान करें

हर रिश्ते की खूबसूरती तब बनी रहती है जब प्यार के साथ-साथ सम्मान भी हो. सिर्फ प्यार काफी नहीं होता, बल्कि एक-दूसरे की राय, भावनाओं और फैसलों की इज्जत करना भी जरूरी है. मतभेद हों तो भी बातचीत में तहजीब बनी रहनी चाहिए. अगर बहस के बीच भी मर्यादा न टूटे, तो सम्मान बरकरार रहता है और रिश्ता समय के साथ और भी मजबूत होता जाता है.

यह भी पढ़ें- प्यार या सिर्फ आपकी कोशिश? एकतरफा मोहब्बत के 4 बड़े इशारे

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel