28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Relationship Tips: पार्टनर से बंद हो गई है बातचीत? टेंशन न लें, अपनाएं ये टिप्स फिर बनेगी बात

Relationship Tips: अगर पार्टनर के बीच बातचीत बंद हो जाए तो रिश्ते में दरार आना शुरू हो जाता है. छोटी-छोटी बातों को लेकर नोक झोंक शुरू हो जाती है. यह गलतफहमियों को बढ़ाने का काम करती है.

Relationship Tips: किसी मजबूत रिश्ते की डोर बातचीत पर टिकी हुई होती है. रिश्ता नया-नया रहता है तो लोग खूब बात करते हैं. लेकिन जैसे-जैसे रिश्ता पुराना होता जाता है बातचीत बहुत कम हो जाती है. जिसके कारण मजबूत से मजबूत रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है. अगर बातचीत बंद हो जाए तो रिश्ते में दरार आना शुरू हो जाता है. छोटी-छोटी बातों को लेकर नोक झोंक शुरू हो जाती है. यह गलतफहमियों को बढ़ाने का काम करती है. ऐसे में कुछ रिलेशनशिप टिप्स हैं, जिनकी मदद से पार्टनर के बीच बंद हुई बातचीत को आसानी से शुरू किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Relationship Tips: शादीशुदा मर्द दूसरी महिलाओं के प्रति क्यों होते हैं आकर्षित, ये है वजह

यह भी पढ़ें- Relationship Tips: शादी से पहले पार्टनर से भूलकर भी न करें ये बातें, वरना खतरे में पड़ जाएगा रिश्ता

उचित समय पर करें बात

जो बातें रिश्ते में दरार पैदा कर रही हैं. उनको बैठकर सुलझाना ही उचित होता है. मन में पनप रही किसी गलतफहमी को उचित समय देखकर बात करना ही अच्छा होता है. इसके लिए आपको सही समय का चुनाव करना चाहिए. जब पार्टनर का मूड अच्छा हो और उसके पास समय हो तभी बात करनी चाहिए.

नाराज होकर न करें बात

पार्टनर को एक-दूसरे के साथ नाराजगी भरे लहजे में बात नहीं करना चाहिए. यह रिश्तों में दूरियां लाने का काम करती है. ऐसे में पार्टनर को गुस्से में बात करने से बचना चाहिए. अगर आपको कोई बात नहीं पसंद आ रही है, तो उस पर तुरंत प्रतिक्रिया न दें.

Relationship Tips से जुड़ी और भी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

दुख की घड़ी में बनें सहारा

पार्टनर को हर परिस्थितियों में एक-दूसरे का साथ देना चाहिए. अगर किसी एक पर संकट आया है तो उसका साथ छोड़ने के बजाय उसका साथ निभाना चाहिए. यह कम्युनिकेशन गैप को भरने का काम करता है.

बात को समझने का करें प्रयास

रिश्ता चलाने के लिए पार्टनर को एक-दूसरे के भावनाओं और बातों को समझने का प्रयास करना चाहिए. पार्टनर की बातों को अनदेखा और अनसुनी नहीं करनी चाहिए. इससे रिश्तों में आ चुकी दूरियों को भरने का काम करता है.

यह भी पढ़ें- Relationship Tips: आपका पार्टनर शक करता है या नहीं, इन 4 आदतों से करें पहचान

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel