Rice Water Benefit: अभी के समय में महिलाओं के सिर पर कोरियन चीजों का बहुत सवार है. आइस में कोरियन ड्रेस लेके, कोरियन प्रोडक्ट हर चीज कि मार्केट में एक अलग पहचान है. कभी भी लोग कोरियन प्रोडक्ट को इनकार नहीं करते है लेकिन ये महंगा जरूर होता है. इसलिए लोग इसे कई बार इसे इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरियन प्रोडक्ट आप घर पर भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने के कि जरूरत नहीं है. इस आर्टिकल में आज जानेंगे कि कौन सी चीज का इस्तेमाल करके आप कोरियन प्रोडक्ट जैसा गलो पा सकते हैं.
कौन सा है वो प्रोडक्ट
घर में रखे हुए चावलों से आप घर पर ही कोरियन प्रोडक्ट बना सकते हैं. इस तरह से आप अपने चेहरे को दाग धब्बों से मुक्त कर सकते हैं. चावल का पानी आपकी चेहरे कि खोई हुई नमी को वापस कर देता है और इससे आप अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं.
कैसे बनाए कोरियन प्रोडक्ट
इसके लिए आपको बस चावल को रात भर पानी में भिगोन कर रखना है और इसक बाद इसमें से चावल और पानी को अलग अलग कर लेंगे. इसक बाद चावल को पीस लेंगे और उसे एक डब्बे में स्टोर करके रख लेंगे. इसके बाद इसे रात में सोने से पहले इस अपने चेहरे पर लगा लेंगे. इसका असर आपको पहले हफ्ते से ही देखने को मिलेगा जीतने भी दाग धब्बे होंगे वो सभी धीरे धीरे करके हटते चले जाएंगे. इसके अलावा अगर हम इस प्रोडक्ट की बात करें तो इससे चेहरे पर गलो भी नजर आता है और अनचाहे दाग धब्बों को ये नहीं होने देता है.