Rice Water For Glowing Skin: गर्मियों में स्किन बेजान व डल हो जाती है.ऐसा लगता है कि त्वचा अपनी वो पुरानी चमक खो बैठी है.तो ऐसे में परेशान होने की जरुरत नहीं हैं आज हम आपको कुछ ऐसे ब्यूटी हैक्स बताने जा रहे हैं जिससे आपके चेहरे पर जबरदस्त ग्लो आ जाएगा.आपको जानकर हैरानी हाेगी कि आपके किचन में रखा चावल आपके स्किन में जान भर देगा. तो चलिये आज ट्राय करते है यह नुस्खें.
चावल का पानी तैयार करने का तरीका
- 1/2 कप कच्चा चावल और 1 कप पानी.
- चावल को अच्छे से धो लें.
- अब इसे 30 मिनट तक पानी में भिगोकर रखें.
- पानी को छान लें और एक साफ बॉटल में स्टोर करें. यही है आपका राइस वॉटर.
- इसे आप 4 से 5 दिन तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं.
चावल के पानी को कैसे लगाएं चेहरे पर
- एक कॉटन बॉल या स्प्रे बॉटल की मदद से राइस वॉटर को चेहरे पर लगाएं.
- 15 से 20 मिनट तक रहने दें.
- ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
- सप्ताह में 3 से 4 बार करें.
चावल के पानी के फायदे त्वचा के लिए
- स्किन को ब्राइट और स्मूद बनाता है.
- पोर्स को टाइट करता है और स्किन टोन को समान बनाता है.
- फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है.
- हल्के सनबर्न और डार्क स्पॉट्स को कम करता है.
Also Read : Cooling Face Packs For Summer: गर्मियों में आपकी स्किन रहेगी कूल-कूल,बस आजमाएं ये नेचुरल फेस पैक
Also Read :Natural Skin Care: महंगे प्रोडक्ट्स को कहें बाय-बाय, गुलाब जल से पाएं निखरी त्वचा
Also Read : Natural Glowing Skin: केमिकल प्रोडक्ट्स को कहें ना,घरेलू नुस्खों से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन
Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल
अस्वीकरण: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है. कृपया किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से सलाह लें.