Sabudana Recipe: व्रत के दौरान साबूदाना का सेवन लोग करते हैं. इससे कई तरह की चीजों को तैयार किया जाता है जैसे खीर, किचड़ी या टिक्की. सावन का महीना अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है और इस महीने में लोग व्रत रखते हैं. अगर आप व्रत रखने की सोच रहे हैं तो आप साबूदाना से हलवा तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं साबूदाना हलवा बनाने की विधि के बारे में.
साबूदाना हलवा बनाने के लिए सामग्री
- साबूदाना – 1 कप
- घी- 3 बड़े चम्मच
- चीनी- आधा कप
- पानी- 1 कप
- इलायची पाउडर- आधा छोटा चम्मच
- काजू- एक बड़ा चम्मच
- बादाम- एक बड़ा चम्मच कटा हुआ
- किशमिश- एक बड़ा चम्मच
- नारियल बुरादा- 1 बड़ा चम्मच
- दूध- एक चम्मच
- केसर- कुछ धागे
यह भी पढ़ें- Earrings For Sawan: सावन लुक को बनाएं खास, इन ग्रीन कलर इयररिंग्स से दिखें स्टाइलिश
साबूदाना हलवा बनाने की विधि (Sabudana Halwa Recipe)
- साबूदाना हलवा बनाने के लिए सबसे पहलए आप साबूदाना को पानी में भिगो दें. एक घंटे पानी में ये सॉफ्ट हो जाएंगे. साबूदाना से पानी को अलग कर लें. अब एक पैन में घी को डालें और इसमें साबूदाना को कुछ देर के लिए फ्राई करें. कुछ देर भुनने के बाद इसमें आप आप पानी को मिक्स कर दें और धीमे आंच पर इसे पकाएं.
- साबूदाना को बीच बीच में चलाते रहें. इसे तब तक पकाएं जब तक साबूदाना ट्रांसपेरेंट न हो जाए. जब ये पारदर्शी हो जाए तब आप इसमें चीनी को मिक्स कर दें.
- अब इसे अच्छे से पका लें. काजू, बादाम को काट लें और इस में डाल दें. इसमें आप इलायची पाउडर और नारियल को भी मिक्स कर दें. जब ये पक जाए तो आप एक चम्मच दूध में केसर के धागे को डालें और हलवा में मिक्स कर दें. इससे हलवा को एक सुंदर रंग मिलता है. आपका साबूदाना हलवा तैयार है. इसके ऊपर आप काजू, बादाम और किशमिश को डालें.
यह भी पढ़ें- Sooji Chilla Recipe: सब्जियों से भरपूर और स्वाद में लाजवाब, ट्राई करें वेज रवा चीला
यह भी पढ़ें- Namkeen Recipe For Sawan: कम टाइम में रेडी करें, सावन स्पेशल टेस्टी फलाहारी नमकीन स्नैक