24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sahjan Data Vegetable Recipe: सहजन डाटा की लाजवाब रेसिपी, स्वाद और सेहत का बेहतरीन संगम

Sahjan Data Vegetable Recipe : सहजन डाटा की यह रेसिपी स्वास्थ्य और स्वाद का बेहतरीन संगम है जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं.

Sahjan Data Vegetable Recipe: सहजन (मोरिंगा) को “सुपरफूड” के रूप में जाना जाता है और इसके फायदों के बारे में हर कोई जानता है.आज हम आपको सहजन डाटा की ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं जो न केवल स्वाद में लाजवाब है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी है. सहजन डाटा की यह रेसिपी स्वास्थ्य और स्वाद का बेहतरीन संगम है जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. खास तौर पर सहजन डाटा बंगाल, बिहार और झारखंड के लोग खाना अधिक पसंद करते हैं.

सहजन डाटा (मोरिंगा) बनाने की रेसिपी

  • 1 कप सहजन डाटा
  • 1 मध्यम आकार का आलू, कटा हुआ
  • 1 प्याज, बारीक कटा हुआ
  • 1 टमाटर, कटा हुआ
  • 1-2 हरी मिर्च, कटी हुई
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच जीरा
  • 1/2 चम्मच सरसों के दाने
  • 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • नमक स्वाद अनुसार
  • 2 चम्मच तेल
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • पानी (अगर जरूरत हो)

विधी

  • सहजन डाटा की तैयारी: सहजन डाटा को धोकर अच्छे से साफ कर लें.
  • तलने का प्रक्रिया : एक कढ़ाई में तेल गरम करें. सहजन डाटा को फ्राई करें. फिर इसमें जीरा और सरसों के दाने डालकर तड़का लगाएं. अब बारीक कटा हुआ प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें. अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर कुछ सेकंड तक भूनें.
  • सभी मसाले डालें: अब टमाटर डालकर नरम होने तक पकाएं. फिर हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं. कुछ समय तक पकने दें.
  • सहजन डाटा डालें: अब इस मिश्रण में सहजन डाटा डालें और अच्छे से मिला लें. फिर पत्तियों को मसलकर पकने दें. यदि सूखा लगे तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं.
  • पकने का समय: सहजन डाटा को मध्यम आंच पर 10 से 15 मिनट तक पकने दें ताकि डाटा अच्छे से पक जाएं और मसाले उनके अंदर समा जाएं.
  • सर्विंग: आपके सहजन डाटा की स्वादिष्ट सब्जी तैयार है. इसे गरम-गरम चपाती, पराठा या चावल के साथ परोसें.

Also Read : Veg Momos: मोमोज लवर्स के लिए परफेक्ट रेसिपी,हर कौर में खुशबू और स्वाद

Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार

Also Read :Jaggery Tamarind Chutney Recipes: बिना खजूर के ऐसे बनायें गुड़-इमली की खट्टी-मीठी चटनी,जानें बनाने की सरल रेस्पी

Also Read :Litti Chokha Recipe: होली के रंग में रंगा लिट्टी चोखा, स्वाद ऐसा कि दिल बोले वाह

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel