23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सच्चा धर्म क्या है? साईं बाबा की नजर से जानिए

Sai Baba Quotes: साईं बाबा का जीवन प्रेम, सेवा, करुणा और सच्चाई से भरा हुआ था. वे कहते थे कि बिना किसी भेदभाव के सेवा करना ही सच्चा पूजा-पाठ है. आज भी उनके विचार लोगों को प्रेम और मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं.

Sai Baba Quotes: साईं बाबा ने अपने जीवन से लोगों को यह समझाया कि धर्म का असली रूप इंसानियत है. उन्होंने कभी जाति, धर्म या वर्ग में फर्क नहीं किया. उनके लिए हर इंसान एक समान था. बाबा का मानना था कि ईश्वर की सच्ची भक्ति वही है, जब हम दूसरों के दुःख को महसूस करें और मदद के लिए आगे आएं. उनका जीवन प्रेम, सेवा, करुणा और सच्चाई से भरा हुआ था. वे कहते थे कि बिना किसी भेदभाव के सेवा करना ही सच्चा पूजा-पाठ है. आज भी उनके विचार लोगों को प्रेम और मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं.

  • हमारा जीवन भी एक पिघलती हुई बर्फ की तरह है, जो हर क्षण कम होता जा रहा है. इससे पहले कि ये व्यर्थ चला जाए, इसे किसी के काम आने में, सेवा और परोपकार में लगा देना ही इसकी सच्ची सार्थकता है.
  • दीपक स्वयं जलकर दूसरों के जीवन में उजाला भरता है. वह अंधकार में राह दिखाता है और चुपचाप यह संदेश देता है कि कोई देख रहा है. जो अंधेरे में गलत करता है, दीपक उसकी चेतना को जगाता है– मैं सब देख रहा हूं.

यह भी पढ़ें- जब शब्द मौन से भारी हों, तो साईं बाबा की सीख को करें याद

यह भी पढ़ें- साईं बाबा के अमृत वचनों में छुपा है जीवन का सार

  • इस संसार में असल में केवल एक ही जाति है– मानवता, एक ही धर्म है– प्रेम, और एक ही भाषा है– दिल से निकलने वाली संवेदना की भाषा. यही सच्चे इंसान होने की पहचान है, बाकी सब भ्रम है.
  • जैसा कर्म करोगे, वैसा ही फल मिलेगा, इसलिए सदा शुभ और नेक कर्म करो. मोह-माया की चमक में मत उलझो, क्योंकि वह केवल भटकाव है. सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलोगे, तो जीवन में निश्चित ही कल्याण होगा.
  • जिंदगी में मिलना और बिछड़ना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, यह हम सभी जानते हैं. लेकिन जब कोई दिल के करीब आ जाता है, तो उसका जाना सिर्फ एक दूरी नहीं होती- वो एक खालीपन छोड़ जाता है, जिससे दिल गहराई से दुखी हो जाता है.

यह भी पढ़ें- साईं बाबा के 10 अनमोल विचार, जो बदलकर रख देंगे आपका जीवन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel