21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saree for Wedding Function: शादी फंक्शन में गेटअप को लेकर हैं परेशान, यहां पर देखें लेटेस्ट ट्रेंड

Saree for Wedding Function: घर में शादी होने वाली है या नई शादी के बाद किसी फंक्शन में जाने की सोच रहे हैं तो आप इन साड़ियों में एक सिलेक्ट कर सकते हैं. साड़ी से आपका लुक एलिगेंट लगेगा और सब की निगाहें भी आपके ऊपर होगी.

Saree for Wedding Function: शादी का मौसम स्टार्ट हो चुका है और अगर आप भी कोई वेडिंग अटेन्ड करने की सोच रहे हैं तो आप इस तरीके से तैयार हो सकते हैं. शादी में जाने से पहले क्या पहने इस बात की चिंता पहले होने लग जाती है. साड़ी एक ऐसा ड्रेस है जो हमेशा एवरग्रीन है और एक एलिगेंट लुक भी देता है. अगर आप किसी शादी फंक्शन में जा रही हैं या नई-नई शादी हुई है तो आप ये साड़ी पहन सकते हैं.

रेड बनारसी साड़ी

Banarasi Saree
Red banarasi (ai generated image)

बनारसी साड़ी शादी के फंक्शन के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये रॉयल लुक देता है. रेड और गोल्ड का कांबिनेशन आपके ऊपर अच्छा लगेगा. इसे आप मिनिमल गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकते हैं. नई दुल्हन के ऊपर भी ये लुक काफी जचेगा. 

सिल्क की साड़ी 

Silk Saree Image
Silk saree ( ai generated image)

अगर आप सुंदर लुक पाना चाहते हैं और गर्मी में कुछ हल्का गेटअप चाहते हैं तो सिल्क साड़ी पहन सकते हैं. इस लुक में गजरे का भी इस्तेमाल इसको और बढ़ाता है. 

शिमरी और एंबेलिश्ड साड़ी

Embellished Saree
Image: canva

पार्टी फंक्शन में जा रहे हैं तो शिमरी और एंबेलिश्ड साड़ी पहन सकते हैं. ये साड़ी पार्टी के लिए अच्छी चॉइस है. इस साड़ी से आप मॉर्डन लुक पा सकते हैं. 

Shimery Saree
Image: canva

हेवी वर्क साड़ी 

Heavy Work Saree
Heavy work embroidery saree (ai generated image)

हेवी वर्क साड़ी शादी और पार्टी जैसे ओकेजन के लिए परफेक्ट है. इसे पहनने के बाद आपका लुक शानदार नजर आएगा. हेवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी भी एक अच्छा विकल्प है.  

यह भी पढ़ें- Fashion Tips: दिखना चाहते हैं फैशनेबल, गर्मी के सीजन में पहनें ये ट्रेंडी फुटवियर

यह भी पढ़ें- Weight Loss Tips for Bride: शादी की डेट है पास और बढ़े वजन से हैं परेशान, इन तरीकों से महीने भर में मिलेगा रिजल्ट  

यह भी पढ़ें- Bridal Skin Care Tips: गर्मियों में शादी को लेकर हो रही है टेंशन, इन टिप्स से आएगा चेहरे पर ब्राइडल ग्लो

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel