Sawan 2025: सावन में हरी साड़ियाँ हर कोई पहनना चाहता है. लेकिन कई बार ये समझ में नहीं आता है कि कैसे करे अच्छी साड़ियाँ पसंद करे जो हर बॉडी टाइप को भी सूट करें, क्योंकि एक बार गलत साड़ी चुनाव इसका मतलब पैसों की बर्बादी. सावन कई सारे त्योहार भी हैं और पूजा पाठ भी ऐसे में साड़ी का चुनाव सही करना बेहद जरूरी है. वरना फिर बाद में बहुत ज्यादा अफसोस होता है. साड़ी एक ऐसा परिधान है जो हर महिला को एक अलग पहचान देता है.
सीफोन साड़ी
सीफोन की साड़ी शरीर पर बढ़िया से चिपक जाती हैं. इसलिए ये बहुत जरूरी है कि जिनका शरीर थोड़ा सा भी भारी है तो उन्हें ये साड़ी जरूर पहनना चाहिए. इसमें उन्हे स्लिम लुक मिलेगा.
कॉटन साड़ी
कॉटन की साड़ी ऑफिस या स्कूल जानें वाली महिलाओं के लिये बेस्ट हैं, क्योंकि इस साड़ी को पहनने के बाद काफी ज्यादा प्रोफेशनल लुक निकाल कर सामने आता है.
नेट साड़ी
नेट की साड़ी काफी ज्यादा हल्की होती है. इस साड़ी को पहन कर शाम के समय में किसी भी पार्टी में आप जा सकते हैं. ये पहनने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और इसे पहनने के बाद लुक भी काफी ज्यादा शानदार लगता है.
जॉर्जेट साड़ी
घर पर हर रोज पहनने के लिये जॉर्जेट कि साड़ियाँ बेस्ट होती है. ये साड़ी हल्की भी होती है और इसे आप घर पर आरम से धो सकती हैं. इसलिए इसे पहनने में कोई दिक्कत नहीं होती है.