26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sawan Bhopuri Geet 2022: ‘गऊरा हो हंस द ना’ से लेकर ‘ब्रांडेड भक्त’ तक, सावन में शिवभक्त सुनें ये गाने

Sawan Bhopuri Geet 2022: सावन के महीने में चारों तरफ भोलेबाबा के गाने सुनाई दे रहे है. वातारण भक्तिमय हो चुका है. सावन में भोजपुरी गाने लोग सुन रहे है. ऐसे में आप भी ये गाने सुनकर बाब भोले का नाम लें.

Sawan Bhopuri Geet 2022: आज से सावन का महीना शुरू हो गया है. यह महीना हिंदुओं के लिए अत्यंत शुभ और पवित्र माना जाता है. चारों तरफ बाबा भोले का नाम गूंज रहा है. भोजपुरी गानों से वातावरण भक्तिमय हो चुका है. खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, शिल्पी राज ने अबतक सावन के नये गाने रिलीज कर दिए है. वहीं, कुछ पुराने गाने भी ऐसे है जिन्हें लोग बार- बार सुन रहे है. चलिए ऐसे ही कुछ लोकप्रिय गाने आपको बताते है.

Gaura Ho Hansi Da Na

भोजपुरी एक्टर औऱ सिंगर पवन सिंह का गाना ‘गऊरा हो हंस द ना’ इस समय सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है. इसमें पवन भोले बाबा बने है और मां गौरी के रूप में एक्ट्रेस चांदनी सिंह दिख रही है. गाने में भोले बाबा अपनी गौरी को मनाते दिख रहे है ताकि वो कैलाश छोड़कर ना जाए. अबतक इस गाने पर 41,453,003 व्यूज आ गए है.

Branded Bhakt

भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव का गाना ‘ब्रांडेड भक्त’ भी लोग काफी सुन रहे है. इस गाने में को खेसारी और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसपर अबतक 862,558 व्यूज आ गए है और ये बढ़ ही रहा है. इसके लिरिक्स पवन पांडे ने लिखा है और आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था. आप भी सुनें ये बहेतरीन गाना.

Dulha Dehati Chahi

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का गाना ‘दुल्हा देहाती चाही’ भी इस समय इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. शिल्पी के इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव है. माही भोले बाबा से अपने लिए जीवनसाथी की मांग कर रही है. इसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे है. ये सॉन्ग इसी साल रिलीज हुआ है और इसपर 3,351,192 व्यूज है.

Devghar Me Dard

खेसारी लाल यादव का गाना ‘देवघर में दर्द’ भी लोगों को काफी पसन्द आ रहा है. इसमें उनके साथ वीडियो में एक्ट्रेस मेघाश्री है. वीडियो पर अबतक 993,435 है और ये बढ़ रहा है. इस खूबसूरत गाने को खेसारी और प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज में संजोया है. इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है.

Chadhte Sawan

रितिका पांडे का भोजपुरी गाना चढ़ते सावन भी शिवभक्तों में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को रितिका ने अपनी आवाज दी है और ये इसी साल यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. इसपर अबतक 122,942 व्यूज है और ये बढ़ रहा है. इसके बोल राजन बेदर्दी ने लिखे है.

Also Read: Sawan Bhojpuri Song: सावन शुरू होने से पहले खेसारी लाल का नया गाना ‘कोका कोला बोलबम’ मचा रहा धूम, VIDEO

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel